Aug 23, 2018, 4:48 PM IST
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश गुरुवार को लखनऊ पहुंच गया। अस्थि कलश को गृहमंत्री राजनाथ सिंह दोपहर को अमौसी एयरपोर्ट पर लेकर पहुंचे।
एयरपोर्ट पर अस्थि करलश को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र पांडे ने रिसीव किया। उनका का अस्थि कलश जिस समय लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचा उस समय भारी बारिश हो रही थी। उसके बाद भी एयरपोर्ट के बाहर भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
वाजपेयी का अस्थि कलश जब लखनऊ पहुंचा उस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्र और यूपी सरकार के कई मंत्री वहा मौजूद रहे। एयरपोर्ट से जब अस्थि कलश शहर में ले जाया जा रहा था उस समय सड़क के दोनों तरफ लोग की भारी भीड़ रही। कलश यात्रा शहर में जिस तरफ से गुजरी लोग सड़क के दोनों तरफ खड़े होकर उनको श्रद्धांजी दे रहे थे।
यात्रा राजधानी लखनऊ के कई क्षेत्रों से होकर अस्थि कलश कार्यक्रम स्थल झूलेलाल वाटिका पहुंची। जिन इलाकों या चौराहों से यात्रा निकाल रही है वहां स्वागत के लिए योगी सरकार का एक मंत्री वहा पहले से खड़ा रहा। अस्थि कलश यात्रा पहले भाजपा कार्यालय वहा से झूलेलाल वाटिका तक गई और वहीं पर सभी ने फन्हे श्रद्धांजली अर्पित की।
कलश के लखनऊ पहुंचने पर एक सर्वदलीय सार्वजनिक श्रद्धांजलि सभा का आ.योजन किया गया है। इस सभा में राजनाथ सिंह, राम नाईक, सीएम योगी आदित्यनाथ, महेन्द्रनाथ पांडे समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
साथ ही इस सर्वदलीय शोकसभा में शामिल होने के लिए मुलायम सिंह यादव, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती को भी आमंत्रित किया गया है।