अटल बिहारी वाजपेयी के यादगार भाषण जो बार-बार सुने जाएंगे

Published : Jul 01, 2024, 01:54 PM ISTUpdated : Jul 03, 2024, 08:20 PM IST
अटल बिहारी वाजपेयी के यादगार भाषण जो बार-बार सुने जाएंगे

सार

25 दिसंबर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती। अटल को भारतीय राजनीति के सबसे कुशल वक्ता के तौर पर याद किया जाता है। अटल ऐसे पीएम रहे जो अपने विरोधियों को अपने जवाबों से निरुत्तर कर देते। 'माय नेशन' पर अटल जी के वो भाषण जो बार-बार  सुने जाएंगे। 

हाजिर जवाबी, मजाकिया लहजा, मुहावरों और शब्दों से भेदने वाला संवाद। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भाषणों में इनका बखूबी इस्तेमाल देखने को मिलता रहा। निसंदेह अटल बिहारी वाजपेयी भारत की राजनीति के सबसे कुशल वक्ता रहे। वह एक ऐसे पीएम रहे जो अपने विरोधियों को अपने जवाबों से निरुत्तर कर देते। उनके कुछ यादगार भाषणों पर एक नजर।
 

भाजपा की 1980 में हुई पहली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उनका भाषण सबसे यादगार माना जाता है। अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने देश की राजनीति के साथ ही उन नेताओं पर भी सवाल खड़े किए जो पद और प्रतिष्ठा की ताक में रहते हैं। अटल जी ने कहा था, ‘भाजपा राजनीति में राजनीतिक दलों में, राजनेताओं में, जनता के खोये हुए विश्वास को पुन: स्थापित करने के लिए जमीन से जुड़ी राजनीति करेगी, जोड़तोड़ की राजनीति का कोई भविष्य नहीं है। पद, पैसे और प्रतिष्ठा के पीछे पागल होने वालों के लिए हमारे यहां कोई जगह नहीं है। जिन्हें आत्मसम्मान का अभाव हो वे दिल्ली के दरबार में जाकर मुजरे झाडे़। हम तो एक हाथ में भारत का संविधान और दूसरे में समता का निशान लेकर मैदान में कूदेंगे। हम छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन और संघर्ष से प्रेरणा लेंगे। सामाजिक समता का बिगुल बजाने वाले महात्मा फुले हमारे पथ प्रदर्शक होंगे। भारत के पश्चिमी घाट को मंडित करने वाले महासागर के किनारे खडे़ होकर मैं यह भविष्यवाणी करने का साहस करता हूं कि अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा।’

संसद में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था, 'हम जीते हैं हम विनम्र हैं, पराजय में तो आत्ममंथन होना चाहिए।'

पोखरण परमाणु परीक्षण पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए अटल बिहारी वाजपेयी ने संसद में कहा था कि क्या हम आत्मरक्षा की तैयारी तभी करेंगे जब खतरा होगा। पहले तैयारी रहेगी तो ऐसे किसी भी खतरे को टाला जा सकता है। 

 

लखनऊ में 05 दिसंबर 1992 को भाजपा नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने एक बड़ी रैली को संबोधित किया था। कारसेवा से ठीक एक दिन पहले उस रैली में अटल जी ने कहा था, ‘वहां (अयोध्या) नुकीले पत्थर निकले हैं। उन पर तो कोई नहीं बैठ सकता तो जमीन को समतल करना पड़ेगा, बैठने लायक करना पड़ेगा।’

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली