एटीएम ग्राहकों को निशाना बनाने वाला शातिर ठग गिरफ्तार

By Team MyNationFirst Published Jul 22, 2019, 7:12 PM IST
Highlights

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से पुलिस ने एक ऐसे एटीएम ठग मास्टरमाइंड का पर्दाफाश किया है जो कि यूपी, हरियाणा और दिल्ली के 80 लोगों को निशाना बना चुका था। इसके पास से कई एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं। यह एटीएम क्लोनिंग का माहिर है। 
 

मुजफ्फरनगर. जनपद की बुढाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान सोमवार को एटीएम कार्ड से ठगी करने वाले मास्टरमाइंड युवक को गिरफ्तार किया है। शातिर युवक के पास से 3 एटीएम कार्ड, 1 स्वाइप मशीन, 1 मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि, शातिर अंतरराज्यीय गैंग का मास्टरमाइंड है। वह एटीएम कार्ड की क्लोनिंग के जरिए लोगों का पैसा पल भर में उठा लेता है और यह यूपी दिल्ली हरियाणा में लगभग 80 से ज्यादा एटीएम मशीनों को अपना निशाना बना चुका है। पुलिस बारीकी से पूरे मामले में शातिर एटीएम कार्ड ठग से पूछताछ कर रही है।

दरअसल बुढाना कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरनगर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक एटीएम पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। जिस दौरान पुलिस ने हरियाणा के जनपद किरोडी निवासी राजपाल पुत्र दिलबाग सिंह को गिरफ्तार किया। जिसकी तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 3 एटीएम कार्ड, 1 मोबाइल, 1 स्वाइप मशीन बरामद की। 

आरोपी का नाम राजपाल है, जो कि हरियाणा के जनपद किरोड़ी का निवासी बताया गया और इतना ही नहीं यह वो मास्टरमाइंड है जो एटीएम कार्ड से पल भर में कार्ड को क्लोनिंग करने के बाद पलक झपकते ही उससे लोगों के पैसे उड़ा लेता है। पुलिस के अनुसार एटीएम से ठगी करने वाला मास्टरमाइंड राजपाल यूपी दिल्ली हरियाणा मध्य प्रदेश में अब तक 80 से ज्यादा एटीएम मशीनों को अपना निशाना बना चुका है। राजपाल के अंदर सबसे बड़ी एटीएम क्लोनिंग करने की जो सुविधा है वह इलेक्ट्रॉनिक है जिसके जरिए वह किसी के हाथ नहीं आता। पुलिस ने एटीएम कार्ड ठगी करने वाले मास्टरमाइंड राजपाल से पूछताछ करने के बाद उसे सलाखों के पीछे भेज दिया।

click me!