ऑस्ट्रेलियाई राजदूत ने चुनाव में ईवीएम के प्रयोग को सराहा, कहा हमारे पास आज भी नहीं है ईवीएम

By Team MyNation  |  First Published May 12, 2019, 2:44 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई राजदूत, हरिंदर सिद्धू ने देश में इतने बड़े स्तर पर ईवीएम द्वारा चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग की तारीफ की। सिद्धू ने कहा कि हमारे पास इस तरह की सुविधा नहीं है और वहां पर आज भी बैलट पेपर के जरिए चुनाव होते हैं। सिद्धू ने ईवीएम के साथ ही वीवीपैट के इस्तेमाल को काफी अहम बताया। 

लोकसभा चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल पर विपक्षी दल कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। लेकिन भारत में आस्ट्रेलिया की राजदूत ने इसकी तारीफ करते हुए कहा कि हमारे देश में ईवीएम नहीं है और हम भी आज बैलेट पेपर का इस्तेमाल करते हैं।

ऑस्ट्रेलियाई राजदूत, हरिंदर सिद्धू ने देश में इतने बड़े स्तर पर ईवीएम द्वारा चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग की तारीफ की। सिद्धू ने कहा कि हमारे पास इस तरह की सुविधा नहीं है और वहां पर आज भी बैलट पेपर के जरिए चुनाव होते हैं। सिद्धू ने ईवीएम के साथ ही वीवीपैट के इस्तेमाल को काफी अहम बताया। असल में भारत में विपक्षी दल पिछले कुछ चुनावों से ईवीएम को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं।

Australia's Envoy to India, Harinder Sidhu: It's been a really inspiring experience. How can you get so many people to voting? Answer is well-organised EC & its officials. It's a good system & organised. pic.twitter.com/Tuxsw7jBUR

— ANI (@ANI)

यही नहीं विपक्षी दलों ने इस मामले में चुनाव आयोग से भी मुलाकात की थी, ताकि ईवीएम के जरिए चुनाव न कराए जाएं। हालांकि आयोग ने उनकी मांग को दरकिनार कर दिया था। यही नहीं चुनाव के दौरान 50 फीसदी वीवीपैट के ईवीएम से मिलान पर भी विपक्षी दलों ने याचिका दायर की थी। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। लेकिन भारत में चल रहे लोकसभा चुनाव में इस प्रणाली की ऑस्ट्रेलियाई राजदूत ने तारीफ की है।

Australia's Envoy to India, Harinder Sidhu: I'm really impressed with EVMs, we don't have those in Australia. I think even with paper ballots which we have in Australia, it's always a case where there's a risk to integrity in any system. VVPAT is actually a good development. https://t.co/wR5eVQ776Q

— ANI (@ANI)

आस्ट्रेलिया विकसित देशों की श्रेणी में आता है और वहां आज भी बैलट पेपर का इस्तेमाल चुनाव में किया जाता। सिद्धू ने कहा कि 'यह वास्तव में प्रेरणादायक अनुभव रहा है और मैं वास्तव में ईवीएम से प्रभावित हूं, हमारे पास ऑस्ट्रेलिया में ये प्रणाली नहीं है। भारत में ये एक अच्छी प्रणाली है और संगठित भी है।'

click me!