रामभक्तों के लिए आसान होगा अयोध्या का सफर, रेलवे चलाएगा एक हजार ट्रेनें, जानें क्या होगा रूट

By rohan salodkar  |  First Published Dec 16, 2023, 11:57 PM IST

अयोध्या नगरी में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारी जोरों पर चल रही है। इस बीच रेलवे ने भी राम भक्तों की सुविधा के लिए अयोध्या नगरी तक के लिए एक हजार ट्रेनें चलाने की तैयारी कर ली है। यह कई शहरों को राम नगरी से जोड़ेगी। 

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में राम भक्तों के साथ ही कई वीवीआईपी भी आयोध्या नगरी आने वाले हैं। अयोध्यानगरी में राम लला के दर्शन के लिए रेलवे ने 1000 ट्रेनें चलाने के निर्णय लिया है। अयोध्या नगरी आने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ने से देश के दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी।

रेलवे का रामभक्तों को तोहफा
रेलवे ने राम मंदिर निर्माण के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए रामलला के दर्शन को सुलभ बनाने के लिए 1 हजार ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद शुरुआती 100 दिनों तक श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए रेलवे की ओर से एक हजार ट्रेनों का संचालन 19 जनवरी से शुरू कर दिया जाएगा। 

इन शहरों को अयोध्या नगरी से जोड़ा जाएगा
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रेलवे की ओर से संचालित की जाने वाली ट्रेनें राम नगरी को दिल्ली,मुंबई,चेन्नई,बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता, नागपुर, लखनऊ और जम्मू समेत कई प्रमुख शहरों से जोड़ेगी। इससे अयोध्या आने वाले राम भक्तों को सफर में सुविधा होगी।

मांग बढ़ने पर ट्रेनों की संख्या बढ़ सकती है
फिलहाल अयोध्यानगरी के लिए रेलवे ने एक हजार ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है लेकिन जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया भी जा सकता है। राम मंदिर बनने के बाद पर्यटकों के बढ़े के अनुमान के मुताबिक अयोध्या स्टेशन का डेवलप किया जा रहा है। नए स्टेशन पर 50 हजार यात्रियों को मैनेज करने की कैपेसिटी रहेगी। जनवरी के दूसरे सप्ताह तक स्टेशन तैयार हो जाएगा।

click me!