अयोध्या राम मंदिर: जानिए 7 दिन तक चलने वाले प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में किस-किस दिन क्या होगा?

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Dec 28, 2023, 4:48 PM IST
Highlights

आम लोग यह जानना चाहते हैं कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत 7 दिन तक क्या अनुष्ठान होंगे। अनुष्ठान की शुआत 16 जनवरी से होगी और 22 जनवरी को श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। उसी दिन पीएम नरेंद्र मोदी के कर कमलों से श्रीराम अपने दिव्य-भव्य मंदिर में विराजमान होंगे।

अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। आम लोग भी यह जानना चाहते हैं कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत 7 दिन तक क्या अनुष्ठान होंगे। अनुष्ठान की शुआत 16 जनवरी से होगी और 22 जनवरी को श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। उसी दिन पीएम नरेंद्र मोदी के कर कमलों से श्रीराम अपने दिव्य-भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। समारोह में देश-विदेश के आगंतुक काफी संख्या में उपस्थित रहेंगे।

आइए जानते हैं सात दिनों के अनुष्ठान में किस दिन क्या होगा?

  • 16 जनवरी को मंदिर ट्रस्ट की तरफ से नियुक्त यजमान द्वारा प्रायश्चित, सरयू नदी के तट पर दशविध स्नान, विष्णु पूजन और गोदान किया जाएगा।
  • 17 जनवरी को अयोध्या में शोभायात्रा निकलेगी, यह शोभायात्रा रामलला की मूर्ति के साथ अयोध्या भ्रमण करेगी। श्रद्धालु मंगल कलश में सरयू का जल लेकर मंदिर पहुंचेंगे।
  • 18 जनवरी को गणेश अंबिका पूजन, वरुण पूजन, मातृका पूजन, ब्राह्मण वरण, वास्तु पूजन आदि होगा। इससे विधिवत अनुष्ठान आरंभ होगा।
  • 19 जनवरी को अग्नि स्थापना, नवग्रह स्थापना और हवन किया जाएगा।
  • 20 जनवरी को मंदिर के गर्भगृह को सरयू के पवित्र जल से धोया जाएगा। उसके बाद वास्तु शांति और अन्नाधिवास अनुष्ठान होंगे।
  • 21 जनवरी को 125 कलशों से दिव्य स्नान के बाद शैयाधिवास।
  • 22 जनवरी को सुबह पूजन के बाद मध्यान्ह काल में मृगशिरा नक्षत्र में रामलला के नव्य-भव्य विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा होगी।

ये भी पढें-अब किस नाम से जाना जाएगा अयोध्या रेलवे स्टेशन? डिटेल में जानिए सब कुछ...

click me!