अब किस नाम से जाना जाएगा अयोध्या रेलवे स्टेशन? डिटेल में जानिए सब कुछ

Rajkumar Upadhyaya |  
Published : Dec 28, 2023, 04:08 PM IST
अब किस नाम से जाना जाएगा अयोध्या रेलवे स्टेशन? डिटेल में जानिए सब कुछ

सार

Ayodhya Railway Station: अयोध्या रेलवे स्टेशन के उद्घाटन से पहले नाम बदल गया है। अब यह अयोध्या धाम जंक्शन के नाम से जाना जाएगा। बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने इस सिलसिले में एक्स पर पोस्ट किया है। पीएम नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे।

Ayodhya Railway Station: अयोध्या रेलवे स्टेशन के उद्घाटन से पहले नाम बदल गया है। अब यह अयोध्या धाम जंक्शन के नाम से जाना जाएगा। बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने इस सिलसिले में एक्स पर पोस्ट किया है। पीएम नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। उसके पहले 30 दिसम्बर को वह इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अयोध्या में बने नये रेलवे स्टेशन का शुभारंभ करेंगे। उससे ठीक पहले अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है।

अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने जताया आभार

अयोध्या से बीजेपी के सांसद लल्लू सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में नवनिर्मित अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है। इसके लिए उन्होंने अयोध्या के निवासियों, साधु संतों, श्रद्धालुओं की तरफ से पीएम मोदी, सीएम योगी, अमित शाह और रेल मंत्री का आभार जताया है। 

 

 

30 दिसम्बर को पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा चुस्त

आपको बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या को सजाया जा रहा है। पीएम मोदी के 30 दिसम्बर को एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के शुभारंभ से पहले जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं। सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। इस अवसर पर पीएम मोदी अयोध्या को हजारो करोड़ की परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। वह अयोध्या में जनसभा को संबोधित करने के साथ रोड शो भी करेंगे। अयोध्यावासी भी पीएम मोदी का स्वागत करने को बेताब हैं।

ये भी पढें-कठपुतली कला जिंदा रखने को शादी तक नहीं...कुछ ऐसी है अहमदाबाद के रमेश रावल की संघर्षों से भरी कहानी...

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली