एक लाख युवाओं को नौकरी देगी सरकार, जानिए कैसे करें आवेदन

By Arjun Singh  |  First Published Aug 29, 2018, 2:54 PM IST

स्वास्थ्य मंत्रालय एवं कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के बीच समझौता हुआ है। एक लाख आयुष्मान मित्रों की भर्ती की जाएगी। सूत्रों की मानें तो 20 हजार आयुष्मान मित्रों को मौजूदा वित्तीय वर्ष में ही नियुक्ति दे दी जाएगी। 

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार युवाओं को अगले महीने एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। केंद्र की महत्वकांक्षी आयुष्मान  भारत के तहत सितंबर महीने से एक लाख आयुष्मान मित्रों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस योजना के तहत अगले पांच साल में करीब 10 लाख युवाओं को रोजगार  मिलने की उम्मीद है। 

एक लाख आयुष्मान मित्रों की भर्ती के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय एवं कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के बीच समझौता हुआ है। सूत्रों की मानें तो 20 हजार आयुष्मान मित्रों को मौजूदा वित्तीय वर्ष में ही नियुक्ति दे दी जाएगी। 

आयुष्मान  भारत मोदी सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इससे देश भर के 20 हजार अस्पतालों को जोड़ा जा रहा है। आयुष्मान मित्र बनने के इच्छुक रखने वालों का कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी होनी जरूरी है। अधिकतम उम्र को लेकर कोई सीमा अभी तय नहीं की गई है। आवेदन करने वालों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है। 

अगस्त में हर जिले से एक-एक ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री कौशल केंद्रों पर आयुष्मान मित्रों का प्रशिक्षण होगा। फिर कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय एक परीक्षा लेगा। पास होने  वालों को आयुष्मान मित्र बनने की योग्यता का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। फिर राज्यों की जरूरत के अनुसार, उन्हें नियुक्ति दी जाएगी। 

ऐसा माना जा रहा है कि आयुष्मान मित्रों को 15,000 रुपये न्यूनतम वेतन मिलेगा। इसके अलावा उन्हें प्रत्येक लाभार्थी पर 50 रुपये का इंसेंटिव भी दिया जाएगा। आयुष्मान मित्रों को आयुष्मान भारत पोर्टल की पूरी जानकारी हासिल करनी होगी। मरीजों को लाभ देने के लिए तैयार हो रहे सॉफ्टवेयर पर काम करना होगा। क्यूआर कोड के अनुसार, लाभार्थी के पहचान पत्र की सत्यता भी जांचनी होगी। मरीज का इलाज जिस अस्पताल में होना है, उसे इसकी जानकारी देनी होगी। मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिल जाने के बाद इसकी जानकारी नोडल एजेंसी को देनी होगी। 

ऐसे करें आवेदन

आयुष्मान मित्र बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों को https://www.abnhpm.gov.in/ पर जाना होगा। यहां आयुष्मान मित्र  भर्ती 2018 के लिए आवेदन  पत्र दिखाई देगा। इसमें मांगी गई जानकारी को भरने के बाद फॉर्म सबमिट करना होगा। आयुष्मान मित्र के पदों के नामांकन की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। विभाग जल्द ही ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर देगा। 

click me!