mynation_hindi

फर्जी प्रमाण पत्र मामले में जेल पहुंचा आजम परिवार, नया पता-रामपुर जेल

Published : Feb 26, 2020, 05:48 PM IST
फर्जी प्रमाण पत्र मामले में जेल पहुंचा आजम परिवार, नया पता-रामपुर जेल

सार

अब इस मामले में अगली सुनवाई 2 मार्च को होगी। कई बार अदालत में पेश होने के लिए आजम खान को नोटिस दी गई थी। लेकिन आजम खान और उनका परिवार अदालत में पेश नहीं हो रहा था। लेकिन आज सपा सरकार में रहे पूर्व मंत्री आजम खान, अपने परिवार के साथ अदालत में पेश हुए। 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद मोहम्मद आजम खान को उनकी पत्नी तजीन फातिमा, रामपुर से विधायक और सुआर सीट विधायक उनके पुत्र मोहम्मद अब्दुल्ला आजम को उम्र के फर्जीवाड़े से जुड़े एक मामले में अदालत ने जेल भेज दिया गया। अब्दुल्ला आज़म के सबूत दस्तावेजों को अदालत ने खारिज कर दिया था। लिहाजा अब पूरा आजम परिवार का नया पता रामपुर जेल हो गया है। आजम खान को सात दिनों के लिए जेल भेजा गया है।

अब इस मामले में अगली सुनवाई 2 मार्च को होगी। कई बार अदालत में पेश होने के लिए आजम खान को नोटिस दी गई थी। लेकिन आजम खान और उनका परिवार अदालत में पेश नहीं हो रहा था। लेकिन आज सपा सरकार में रहे पूर्व मंत्री आजम खान, अपने परिवार के साथ अदालत में पेश हुए। अदालत ने उन्हें फरार घोषित किया गया था। यही नहीं  अदालत ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर उनकी संपत्तियों की कुर्की का आदेश दिया था। जिसके बाद आज आजम खान अदालत में पेश हुए। आजम के खिलाफ रामपुर में 88 से अधिक मुकदमे लंबित हैं।

इस मामले में रामपुर के स्थानीय भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आज़म और उनकी पत्नी ने उनके बेटे को दो फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाए हैं। इस मामले में मामला लखनऊ से और दूसरा रामपुर में दर्ज किया गया था। यही नहीं इसके खिलाफ सुआर से बसपा के प्रत्याशी ने भी कोर्ट में अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और उनकी विधायकी की रद्द करने की मांग की थी।

जिसके बाद कोर्ट ने पिछले दिनों यूपी विधानसभा को अब्दुल्ला आजम खान की विधायकी को रद्द करने को कहा था। फिलहाल रामपुर में आजम खान की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। क्योंकि जौहर विश्वविद्यालय मामले को लेकर वह पहले ही परेशानी में हैं और इसमें मामले में कभी उन्हें सजा हो सकती है। 

PREV