फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान., पत्नी और बेटे होंगे कोर्ट में पेश, समन जारी

Published : Sep 23, 2019, 07:39 PM IST
फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान., पत्नी और बेटे होंगे कोर्ट में पेश, समन जारी

सार

रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान को आज एक और बड़ा झटका लगा। आजम खान को जिला प्रशासन ने नहीं कोर्ट ने समन जारी किया है। जिसके बाद आजम खान राज्य की योगी सरकार और रामपुर जिला प्रशासन पर आरोप तो नहीं लगा सकते हैं। कोर्ट ने आजम खान के साथ ही उनकी पत्नी और सांसद तंजीन फातिमा और विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ भी समन जारी किया है।

रामपुर। समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई हैं। अब आजम खान के खिलाफ कोर्ट ने समन भेजा है। इसमें आजम खान और उनकी पत्नी सांसद तंजीन फातिमा के साथ विधायक बेटे को कोर्ट ने समन जारी किया है। ये सम्मन आजम खान के बेटे के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में समन जारी किया गया है।

रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान को आज एक और बड़ा झटका लगा। आजम खान को जिला प्रशासन ने नहीं कोर्ट ने समन जारी किया है। जिसके बाद आजम खान राज्य की योगी सरकार और रामपुर जिला प्रशासन पर आरोप तो नहीं लगा सकते हैं। कोर्ट ने आजम खान के साथ ही उनकी पत्नी और सांसद तंजीन फातिमा और विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ भी समन जारी किया है।

गौरतलब है कि भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने आजम खान और उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ जिला प्रशासन से शिकायत की थी। जिसमे आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान की जन्मतिथि को लेकर सवाल उठाए गए थे। असल में आकाश सक्सेना ने आरोप लगाया था कि आजम खान ने सत्ता का दुरूपयोग करते हुए अपने बेटे के दो जन्म प्रमाण पत्र बनाए थे। जिसमें एक में जन्म तिथि को बढ़ाया गया है ताकि जबकि दूसरी में जन्मतिथि को कम दिखाया गया है।

भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने धारा 420, 467, 468 और धारा 471 के तहत इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। अब रामपुर के अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश सुनवाई करते हुए यह समन जारी किया है। इन तीनों आरोपियों को 3 अक्टूबर 2019 को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है।

हालांकि पिछले दिनों ही आज़म खान के बड़े बेटे मोहम्मद अदीब खान सहित 37 लोगों पर फांसीगृह की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा था और जिसके बाद आजम खान के बेटे पर मुकदमा दर्ज किया गया था। फिलहाल रामपुर में आजम खान के खिलाफ 82 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली