छह महीने से जेल में बंद हैं आजम, बहन, बेटे और करीबी विधायक के खिलाफ दाखिल हुई चार्जशीट

By Team MyNationFirst Published Sep 12, 2020, 8:08 AM IST
Highlights

माना जा रहा है कि आजम खान का जेल से अभी बाहर निकलना मुश्किल है। क्योंकि आजम खान के खिलाफ लगातार चार्जशीट दाखिल की जा रही हैं। आजम खान पिछले छह महीने से पत्नी, बेटे के साथ सीतापुर जेल में बंद हैं। 

लखनऊ। रामपुर में भूमाफिया घोषित हो चुके समाजवादी पार्टी की सांसद आजम खान की मुश्किलें अब और बढ़ गई है। आजम खान जेल में बंद. हैं और अब उनकी बहन और करीबी विधायक के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल हो गई हैं। आजम खान अपनी विधायक पत्नी और बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के साथ सीतापुर जेल में पिछले छह महीने से बंद हैं। रामपुर पुलिस ने आजम के खिलाफ 2 मामलों में 7 लोगों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किए हैं।

माना जा रहा है कि आजम खान का जेल से अभी बाहर निकलना मुश्किल है। क्योंकि आजम खान के खिलाफ लगातार चार्जशीट दाखिल की जा रही हैं। आजम खान पिछले छह महीने से पत्नी, बेटे के साथ सीतापुर जेल में बंद हैं। वहीं अब आजम खान के बेहद करीबी माने जाने वाले चमरौआ से विधायक नसीर अहमद खां और आजम खान का बड़ा बेटा अदीब आजम खान और उनकी बहन निकहत अफलाक के खिलाफ पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किए हैं।

ये मामला जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ है, जिसमें आजम खान ने किसानों की जमीनों पर जबरन कब्जा किया है। जौहर यूनिवर्सिटी के ट्रस्ट में आजम खान का ही परिवार है। असल में राज्य में पिछले साल किसानों ने आजम खान के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज कराए थे।  उसी के बाद विवेचना में अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं।  लिहाजा इन लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई हैं। जिन लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई हैं वह सभी जौहर ट्रस्ट के सदस्य हैं।

जबकि इससे पहले कई मामलों पर रामपुर पुलिस आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे सहित कई लोगों के विरुद्ध आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर चुकी है। रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह का कहना है कि जौहर विद्यालय में आसपास के किसानों की जमीनों को गैरकानूनी तरीके से यूनिवर्सिटी की बाउंड्री के भीतर जबरन कब्जा किया गया है और इस को लेकर कई मुकदमे दर्ज किए गए थे।
 

click me!