mynation_hindi

क्या अजहरुद्दीन के बेटे असद का सानिया मिर्जा की बहन से होने वाला है विवाह?

Published : Mar 07, 2019, 07:58 PM ISTUpdated : Mar 07, 2019, 07:59 PM IST
क्या अजहरुद्दीन के बेटे असद का सानिया मिर्जा की बहन से होने वाला है विवाह?

सार

असद पेशे से वकील हैं और अनम फैशन डिजाइनर हैं। अनम ही अपनी बहन सानिया मिर्जा की स्टाइलिस्ट भी हैं। 

हैदराबाद: इंस्टाग्राम पर छाई तस्वीरों से साफ जाहिर होता है कि सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा और क्रिकेटर से राजनेता बने मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे असद एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि उनके रिश्तों की औपचारिक घोषणा होनी बाकी है, लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि असद और अनम जल्दी ही शादी करने वाले हैं।
 
सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक दोनो परिवारों ने इस रिश्ते को मंजूरी दे दी है। असद वकील हैं और क्रिकेट भी खेलते हैं। 27 साल के असद ने हाल ही में गोवा में हुई नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। 

वहीं 28 साल की अनम मिर्जा पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। 

इससे पहले अनम ने 18 नवंबर 2016 को हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में शादी की थी। लेकिन दो साल बाद ही इन दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया।  
लेकिन न्यूज वेबसाइट पिंकविला ने बताया कि ‘इन दोनों के अलगाव की वजह अब तक अज्ञात हैं। लेकिन हमें लगता है कि तलाक की औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। इस बीच अनम अपने फैशन आउटलेट के काम में व्यस्त हैं और अपनी बहन की स्टाइलिस्ट के तौर पर काम करने में बिजी हैं’। 

अनम एक स्टायलिस्ट हैं और अपना फैशन आउटलेट चलाती हैं जिसका नाम लेबल बाजार है, सानिया मिर्जा इसकी ब्रांड एंबेस्डर हैं। 

असद और अनम की फोटो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है। क्योंकि दोनों ही सेलिब्रिटी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। 
तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि दुबई में खरीदारी करते समय दोनों ही कितने नजदीक आ चुके हैं। क्या यह खरीदारी शादी के लिए हो रही है? दोनों प्रेमी जोड़े इंटरनेट पर छाई कई तस्वीरों में एक दूसरे के करीब दिख रहे हैं। 

इंस्टाग्राम पर असद की डाली हुई एक पोस्ट में सानिया मिर्जा भी अपनी बहन औऱ उसके बॉयफ्रेंड के साथ पोज देती हुई दिख रही हैं। 

24 फरवरी को अनम के जन्मदिन के मौके पर असद ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली जिसमें उन्होंने एक खूबसूरत तस्वीर के साथ लिखा ‘मेरी जिंदगी की सबसे शानदार शख्सियत को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।’

 

 

उधर सानिया मिर्जा द्वारा डाली गई एक तस्वीर में असद दिखाई दे रहे हैं। जिसमें सानिया ने मात्र एक शब्द लिखा है ‘फैमिली’। इसी एक शब्द से असद और अनम के रिश्ते से जुड़ी सारी अफवाहें सच साबित होती दिखती हैं। 


 

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश