मुसीबत बना बांग्लादेशी जहाज, चार साल से खड़ा है इस एयरपोर्ट पर

Published : May 14, 2019, 09:52 AM ISTUpdated : May 14, 2019, 12:14 PM IST
मुसीबत बना बांग्लादेशी जहाज, चार साल से खड़ा है इस एयरपोर्ट पर

सार

 चार साल पहले बांग्लादेश एयरलाइंस के विमान को आपातकालीन लैंडिग पर छत्तीसगढ़ के रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उतारा गया था। उस वक्त ये जहाज बांग्लादेश से मस्कट जा रहा था। आपातकालीन लैंडिग की अनुमति के बाद इसे वहां पर उतारा गया। सुरक्षित लैंडिग के बाद यात्रियों को अन्य एयरलाइंस से उनके गंतव्य भेज तो दिया गया। लेकिन ये विमान उड़ान नहीं भर पाया।


पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश भारत में खड़ा अपना विमान वापस अपने देश नहीं ले जा रहा है। ये विमान छत्तीसगढ़ के एयरपोर्ट पर पिछले चार साल से खड़ा है। हालांकि एयरपोर्ट के अफसर इसके लिए कई बार बांग्लादेश एयरलाइंस को ईमेल भेज चुके हैं। लेकिन बांग्लादेश इसे नहीं ले जा रहा है। हालांकि ये विमान उड़ान भरने की स्थिति में भी है।

जानकारी के मुताबिक चार साल पहले बांग्लादेश एयरलाइंस के विमान को आपातकालीन लैंडिग पर छत्तीसगढ़ के रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उतारा गया था। उस वक्त ये जहाज बांग्लादेश से मस्कट जा रहा था। आपातकालीन लैंडिग की अनुमति के बाद इसे वहां पर उतारा गया। सुरक्षित लैंडिग के बाद यात्रियों को अन्य एयरलाइंस से उनके गंतव्य भेज तो दिया गया। लेकिन ये विमान उड़ान नहीं भर पाया। लिहाजा पिछले चार साल से ये विमान रायपुर एयरपोर्ट पर खड़ा है। 

बांग्लादेश इस विमान को वापस अपने देश नहीं ले जा रहा है। जबकि इस विमान के एयरपोर्ट पर खड़ा होने पर अन्य विमानों के लिए कम जगह हो रही है। यही नहीं एयरपोर्ट पर खड़ा करने का भी चार्ज बांग्लादेश की एयरलाइंस नहीं दे रही है। इसके लिए रायपुर एयरपोर्ट के अफसर बांग्लादेश एयरलाइंस को करीब  50 से ज्यादा ईमेल कर चुके हैं। लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं आ रहा है।

रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि ये विमान उड़ान भर सकता है, उसके बावजूद इसे बांग्लादेश एयरलाइंस नहीं ले जा रही है। इस विमान में दूसरा नया इंजन भी लगा दिया और विमान को रनवे पर दौड़ाकर भी देखा गया है। विमान को आसानी से बांग्लादेश ले जाया जा सकता है। लेकिन एयरलाइंस के लोग एयरपोर्ट के अफसरों की ईमेल का जवाब नहीं दे रहे हैं।
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली