जल्दी अमीर बनने के लिए इस देश में बनाएं आशियाना

By Team MynationFirst Published Oct 3, 2018, 2:41 PM IST
Highlights

भारत का वह पड़ोसी देश, जिसे आम तौर पर हम सब हिकारत की नजर से देखते हैं। वह अमीर बनने के लिए सबसे बेहतर स्थान है। जानिए कहां है यह जगह ?

अमेरिका को दुनिया का सबसे अमीर और विकसित देश बताया जाता है। लेकिन दुनिया के दौलतमंद लोगों का आंकड़ा रखने वाली मार्केट रिसर्च फर्म ‘वेल्थ एक्स’ के ताजा विश्लेषण में एक दिलचस्प खुलासा हुआ है। वह ये है, कि अमीर बनने के लिए सबसे बेहतर देश भारत या अमेरिका नहीं, बल्कि बांग्लादेश है।

रिसर्च में यह सामने आया है कि बांग्लादेश के लोग तेजी से अमीर हो रहे हैं। जिसने अमेरिका भारत और चीन को भी पीछे छोड़ दिया है।

‘वेल्थ एक्स’ के मुताबिक, बीते पांच साल में बांग्लादेश में अल्ट्रा हाई नेटवर्थ कैटेगिरी में शामिल होने वाले लोगों की दर अमेरिका के मुकाबले दोगुनी से ज्यादा है। अल्ट्रा हाई नेटवर्थ कैटेगरी में वह लोग आते हैं, जिनकी कुल संपत्ति तीन करोड़ डॉलर यानी 200 करोड़ रुपए से ज्यादा होती है। इन्हें अल्ट्रा रिच के नाम से भी जाना जाता है।

वेल्थ एक्स के मुताबिक एशिया में आर्थिक गतिविधियां बढ़ने की वजह से यहां नए दौलतमंदों की आबादी यूरोप और अमेरिका के मुकाबले तेजी से बढ़ रही है। खासतौर पर चीन और भारत में बीते पांच साल में अल्ट्रा हाई नेटवर्थ कैटेगरी वाले अमीरों की तादाद 10% से ज्यादा बढ़ी है।

बांग्लादेश को लेकर एक दिलचस्प तथ्य यह भी है कि वर्ल्ड बैंक के मुताबिक दुनिया के 24.3% गरीब भी यहीं रहते हैं। हालांकि, बढ़ते शहरीकरण, एक्सपोर्ट, प्रोडक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी से बढ़ते निवेश ने यहां की तस्वीर बदल दी है। बांग्लादेश में बीते पांच साल में 255 लोग अल्ट्रा हाई नेटवर्थ कैटेगरी में शामिल हुए हैं।

click me!