जरूरत के मुताबिक पास रखें कैश, कल से हो सकती दिक्कत शुरू! जानें क्यों

By Team MyNationFirst Published Dec 20, 2018, 9:22 AM IST
Highlights

इस हफ्ते के वीकेंड और अगले हफ्ते बैंकिग सेवाएं बंद रहने के कारण आम आदमी को दिक्कत हो सकती है। अगर आप वीकेंड में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो अपने पास जरूरत से ज्यादा कैश रखें। क्योंकि कल से अगले हफ्ते मंगलवार तक बैंक बंद रहेंगे। हालांकि एक दिन यानी सोमवार को बैंक खुलेंगे। लेकिन साल आखिरी होने के कारण बैंकों में भीड़ होगी।

इस हफ्ते के वीकेंड और अगले हफ्ते बैंकिग सेवाएं बंद रहने के कारण आम आदमी को दिक्कत हो सकती है। अगर आप वीकेंड में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो अपने पास जरूरत से ज्यादा कैश रखें। क्योंकि कल से अगले हफ्ते मंगलवार तक बैंक बंद रहेंगे। हालांकि एक दिन यानी सोमवार को बैंक खुलेंगे। लेकिन साल आखिरी होने के कारण बैंकों में भीड़ होगी।

असल में देशभर में शुक्रवार से अगले मंगलवार तक बैंक बंद रहेंगे। शुक्रवार को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं और शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहेंगे। जबकि अगले हफ्ते फिर मंगलवार को क्रिसमस की छुट्टी है। जिसके कारण बैंक बंद रहेंगे। हालांकि सोमवार को बैंक खुलेंगे लेकिन कर्मचारियों की कमी के कारण बैंकों में भीड़ देखने को मिलेगी। जाहिर है ऐसे में बैंकों का कामकाज सुचारू रुप से नहीं चल पाएगा। हालांकि अगले हफ्ते 26 दिसंबर यानी बुधवार को भी बैंक का कामकाज प्रभावित होगा। क्योंकि इस दिन बैंक अफसरों की हड़ताल है। 

असल में ग्यारहवीं द्विपक्षीय वेतन संशोधन वार्ता के लिए बिना शर्त आदेश पत्र जारी करने की मांग को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन द्वारा 26 दिसंबर होगी तो उससे पहले शुक्रवार को एक यूनियन हड़ताल पर जा रही है। हड़ताल और छुट्टियों के कारण बैंक सोमवार को छोड़कर शुक्रवार से बुधवार तक बंद रहेंगे. इन दिनों बैंकिंग सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रहेंगी। 

इस हड़ताल में यूनियन के 3.2  लाख से अधिक अधिकारी इस हड़ताल में शामिल होंगे। उधर हड़ताल के कारण एटीएम सेवाएं भी प्रभावित होगी। लेकिन बैंक के आला अफसरों का कहना है कि इस सेवा में हड़ताल का ज्यादा असर नहीं होगा। लेकिन छुट्टियों के दौरान एटीएम में कैश खत्म हो जाता है। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन  के सहायक महासचिव संजय दास ने कहा यूनियन अपनी कई मांगों को लेकर हड़ताल पर जा रहा है।


 

click me!