mynation_hindi

रोड पर चलती गाड़ी बनी आग का गोला

 
Published : Aug 08, 2018, 12:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते नेशनल हाइवे 24 पर घंटों तक मौत का तांडव होता रहा और लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। मामला अमरोहा के डिडोली कोतवाली इलाके का है।

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते नेशनल हाइवे 24 पर घंटों तक मौत का तांडव होता रहा और लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। मामला अमरोहा के डिडोली कोतवाली इलाके का है। घटना अमरोहा से गुजरने वाले नेशनल हाईवे संख्या 24 पर हुई जहां सवारियों से भरी हुई एक इको गाड़ी में आग लग गई। आग लगने से गाड़ी में बैठे 4 लोग बूरी तरह झुलस गए। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल गाड़ी ने किसी तरह से आग पर काबू पाया तब तक गाड़ी जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि इस रास्ते पर चलने वाली ज्यादातर गड़ियां बिना परमिट के चलती हैं। यह पूरा खेल पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग की मिलीभगत से चलता है। जिससे लोगों की जान पर लगातार खतरा बना रहता है। 
 

03:36लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार ने लगाया एक अनोखा टैक्स03:37विदेशों में फंसे भारतीयों की लिए खुशखबरी, जल्द वापस लाया जाएगा उनको भारत03:16आरबीआई ने की बैठक, एक बार फिर बढ़ेगी ईएमआई देने की डेडलाइन?03:49जान के साथ-साथ अब कोरोना के चलते नौकरियों पर भी मंडराया खतरा03:10इरफान के बाद ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया का साथ03:46बॉलीवुड ही नहीं, समाज में एक अकेलापन छोड़ गए इरफान03:41क्या इस बार भी एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, या 3 मई को मिलेगी राहत?03:39पीएम मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ राज्यों ने कहा बढ़ाया जाए लॉकडाउन04:03कोरोना के चलते उत्तर भारत में 20 साल के सबसे कम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण03:01पालघर मॉब लिंचिंग में 110 लोग गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने कहा होगी कठोर कार्रवाई