mynation_hindi

चोरी के शक में दो युवकों की पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई

Published : Jul 22, 2019, 08:00 PM IST
चोरी के शक में दो युवकों की पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई

सार

नसीराबाद थाना क्षेत्र के जमालपुर हुरैया निवासी शिवराज के साथ लगभग एक दर्जन लोगों ने बिल्लावा गांव निवासी अर्जुन व धर्मेंद्र को उसके गांव से जबरन उठा लिया और फिर पेड़ से बांधकर उनकी बेरहमी से पिटाई की। 

रायबरेली। यहां जमालपुर हुरैया गांव में चोरी के आरोप में दो युवकों को पेड़ से बांधकर तालीबानी सजा देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वैसे प्रदेश में इस तरह का ये कोई पहला मौका नहीं है, कुछ दिन पूर्व जौनपुर जिले से भी ऐसी ही तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए वायरल हुई थीं। अब एक बार यहां इस प्रकार की वीडियो वायरल होने के बाद से जिले में हड़कंप मच गया है। एसपी ने मामले में आरोपियों और भीड़ दोनो के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। 


नसीराबाद थाना क्षेत्र के जमालपुर हुरैया निवासी शिवराज के साथ लगभग एक दर्जन लोगों ने बिल्लावा गांव निवासी अर्जुन व धर्मेंद्र को उसके गांव से जबरन उठा लिया और फिर पेड़ से बांधकर उनकी बेरहमी से पिटाई की। गांववालों ने इन दोनों युवकों पर बाइक की चोरी करने का आरोप लगाया। लाठी-डंडों से दोनों युवकों को बर्बरता से पीटा गया। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को ग्रामीणों की कैद से आजाद कराया और थाने ले आई।

पुलिस अधीक्षक सुनील सिंह ने बताया कि, आरोपियों के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब उनसे पूछताछ कर रही। उन्होंने बताया कि अर्जुन के कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद हुई है। वहीं, ग्रामीणों के खिलाफ भी मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ है।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण