दिन दहाड़े गैस एजेंसी कर्मी से लूटे पौने छह लाख, सीसीटीवी में हुए कैद हुए लुटेरे

Published : Jul 22, 2019, 07:28 PM IST
दिन दहाड़े गैस एजेंसी कर्मी से लूटे पौने छह लाख, सीसीटीवी में हुए कैद हुए लुटेरे

सार

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में तीन बदमाशों ने गैस कंपनी के एक कर्मचारी से 5.67 लाख रुपए लूट लिए। इन बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके बाद पुलिस इन बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।    

बुलंदशहर. यूपी के बुलंदशहर दिनदहाड़े सोमवार को बाइक सवार तीन नकाबपोश असलहाधारी बदमाशों ने एक गैस एजेंसी कर्मी से पांच लाख 67 हजार रूपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए। बदमाश एक ही बाइक पर सवार होकर आए थे, जो सीसीटीवी में कैद हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है। गैस एजेंसी कर्मी रूपए बैंक में जमा करने जा रहा था। तभी इस वारदात को अंजाम दिया गया। 

दरअसल शहर स्थित तिरुपति गैस एजेंसी के संचालक मुकेश गुप्ता का मैनेजर विजय कुमार रोजाना की तरह बाइक पर सवार होकर 5 लाख 67 हज़ार रुपए की नकदी लेकर बैंक में जमा कराने जा रहा था, कि पीछे से बाइक पर सवार होकर आए 3 बदमाशों ने देवीपुरा इलाके में बाइक को ओवरटेक कर नकदी से भरा थैला लूट लिया और डीएम कॉलोनी रोड की तरफ फरार हो गए। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे एसएसपी ने पीड़ित से मामले की जानकारी हासिल कर इलाके की नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी।


लूट की वारदात के बाद पुलिस ने जब आसपास के इलाके के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो एक सीसीटीवी कैमरे में बाइक पर सवार तीन बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक पर भागते नजर आ रहे हैं, जिन्हें लूट का शिकार गैस एजेंसी कर्मचारी ने पहचान लिया है। एसएसपी अब लुटेरों का पता लगाकर गिरफ्तार करने का दावा कर रहे हैं।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली