आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने नौकरशाही में बड़ा बदलाव किया है। सरकार ने कई अफसरों को सेक्रटरी के पद पर प्रमोशन दिया है तो कुछ को एक विभाग से दूसरे विभाग में ट्रांसफर किया है।
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने नौकरशाही में बड़ा बदलाव किया है। सरकार ने कई अफसरों को सेक्रटरी के पद पर प्रमोशन दिया है तो कुछ को एक विभाग से दूसरे विभाग में ट्रांसफर किया है। यूपी कैडर के 1985 बैच के आईएएस अफसर भूपेन्द्र सिंह को होम मिनिस्ट्री में स्पेशल सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त किया है। जबकि रविंद्र पंवार महिला और बाल विकास मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया है।
केन्द्र सरकार ने आईएएस अफसर संजीव रंजन को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का सचिव बनाया गया है। रंजन त्रिपुरा कैडर के 1985 बैच के आईएएस हैं और वर्तमान में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई के चेयरमैन हैं। रंजन आगामी एक अप्रैल को मंत्रालय का चार्ज लेंगे और फिलहाल उन्हें इस मंत्रालय का ओएसडी नियुक्त किया गया है। इन मंत्रालय के सचिव के पद पर अभी युद्धवीर सिंह मलिक हैं जो इस महीने के आखिर में रिटायर होंगे वहीं सरकार ने एनएचएआई में चेयरमैन के पद पर नागेंद्र नाथ सिन्हा को नियुक्त किया है। अभी तक होम मिनिस्ट्री में विशेष सचिव और वित्तीय सलाहकार के पद पर नियुक्त रबीन्द्र पंवार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के नए सचिव होंगे।
वह बिहार कैडर के 1985 बैच के आईएएस अफसर हैं जो राकेश श्रीवास्तव का स्थान लेंगे। लेकिन पंवार भी मंत्रालय में ओएसडी के तौर पर नियुक्त किये गए हैं श्रीवास्तव की सेवानिवृत्ति तक पंवार मंत्रालय में ओएसडी होंगे। जबकि यूपी कैडर के भूपेन्द्र सिंह होम मिनिस्ट्री में स्पेशल सेक्रटरी के पद पर नियुक्त किए गए हैं। सिंह 1985 बैच के आईएएस अफसर हैं और वर्तमान में रासायनिक हथियार समझौते पर राष्ट्रीय प्राधिकरण के चेयरमैन के पद पर हैं। वहीं रुओलखुमलेइन बुहरिल ग्रामीण विकास मंत्रालय में भूमि संसाधन विभाग में सचिव होंगे। बुहरिल फिलहाल गृह मंत्रालय में अंतरराज्यीय परिषद सचिवालय में सचिव हैं।
केन्द्र सरकार ने आईएएस पी वेंकट रमेश बाबू राष्ट्रीय अभिलेखागार के महानिदेशक, अतिरिक्त सचिव रजनी सेखरी सिब्बल को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में मत्स्यन विभाग में सचिव नियुक्त किया है। जबकि राकेश कुमार वत्स को भारतीय चिकित्सा परिषद का महासचिव तो धर्मेंद्र एस गंगवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है। वहीं जम्मू कश्मीर कैडर के आईएएस अधिकारी ब्रज राज शर्मा को होम मिनिस्ट्री में बार्डर मैनेजमैंट में सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है यदुवेंद्र माथुर को नीति आयोग में स्पेशल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है।