भारत की एयर स्ट्राइक के बाद जानें क्यों ईरान ने दी पाकिस्तान को धमकी

By Team MyNation  |  First Published Mar 4, 2019, 3:04 PM IST

पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना द्वारा एयर स्ट्राइक करने और उसके बाद विश्वस्तर पर उसके अलग-थलक पड़ जाने के बाद, अब उसके एक और पड़ोसी मुल्क ने धमकी दी है।

पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना द्वारा एयर स्ट्राइक करने और उसके बाद विश्वस्तर पर उसके अलग-थलक पड़ जाने के बाद, अब उसके एक और पड़ोसी मुल्क ने धमकी दी है। पड़ोसी मुल्क ईरान ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने अपने वहां आतंकी गुटों को खत्म नहीं किया तो वह भी उस पर हमला कर सकता है।

भारत के पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करने के बाद ईरानी सरकार और सेना ने पाकिस्तान स्थित आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। क्योंकि ईरानी सरकार का कहना है कि पाकिस्तान आंतकियों को खत्म करने में समर्थ नहीं है। भारत-पाक के संघर्ष के बीच ईरान की चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया। लिहाजा ईरानी सरकार ने कार्यवाही करने की धमकी दी है। आईआरजीसी कुर्द सेना के प्रमुख जनरल कासिम सोलेमानी ने पाकिस्तानी सरकार और उसके सैन्य प्रतिष्ठान को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने सभी पड़ोसी देशों की सीमा पर अशांति फैला रखी है।

पाकिस्तान को अपने वहां के आंतकी समूहों को खत्म करना चाहिए। पाकिस्तान का ऐसा कोई भी पडोसी नहीं बचा है जहां पाकिस्तान ने अशांति नहीं फैलाई है।  जनरल सोलेमानी ने धमकी देते हुए कहा कि पाकिस्तान को ईरान के संकल्प की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए। गौरतलब है कि पाकिस्तान की सीमा भारत और ईरान से लगी हुई हैं और दोनों देश आंतकवाद से प्रभावित हैं। ईरान के सिस्तान बलूचिस्तान सीमा में एक आत्मघाती हमले में ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के 27 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद ईरान ने पाकिस्तान पर कार्यवाही करने की धमकी दी थी।  कुर्द सेना के कमांडर जनरल कासिम सोलेमानी ने कहा है कि अगर पाकिस्तान ने अपनी जमीन पर पनप रहे आतंकवाद को खत्म नहीं किया तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
असल में भारत के हमले के बाद पाकिस्तान पर दबाव बन गया है और पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के सभी पड़ोसी देशों ने इस हमले की निंदा की थी। खासतौर से अफगानिस्तान और ईरान ने पुलवामा आंतकी हमले की निंदा की थी।

click me!