राम नाम की बौछार से घबराईं ममता बनर्जी, सोशल मीडिया पर दी सफाई

By Team MyNationFirst Published Jun 3, 2019, 12:44 PM IST
Highlights

जय श्री राम का लोकप्रिय नारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गले की फांस बन गया है। पिछले दिनों उन्होंने राम नाम लेने वाले लोगों पर बीच सड़क पर गाड़ी से उतरकर नाराजगी जाहिर की थी और अब उन्होंने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी है। यही नहीं ममता ने जय हिंद - जय बांग्ला के नारे से जय श्री राम के नारे का जवाब देने की भी कोशिश की है। उन्होंने अपनी फेसबुक और ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल ली है। 

कोलकाता: पूरे देश में पूजे जाने वाले भगवान श्रीराम का नाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गुस्सा दिला देता है। दरअसल उन्हें लगता है कि बीजेपी समर्थक उन्हें चिढ़ाने के लिए जय श्री राम का नारा लगाते हैं। 

इसीलिए उन्होंने इस मुद्दे पर फेसबुक पर एक लंबी पोस्ट लिखी। जिसमें ममता ने कहा कि ‘जय सिया राम, जय रामजी की, राम नाम सत्य है आदि के धार्मिक और सामाजिक निहितार्थ हैं, लेकिन भाजपा धार्मिक नारे जय श्रीराम को अपनी पार्टी के नारे के तौर पर गलत तरीके से इस्तेमाल कर धर्म को राजनीति से मिला रही है। उन्हें किसी खास नारे के किसी रैली या पार्टी के कार्यक्रम में इस्तेमाल किए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है। कहा कि नफरत की विचारधारा के प्रचार-प्रसार का प्रयास किया जा रहा है, जिसका विरोध किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंसा और तोड़फोड़ के जरिए नफरत की विचारधारा को जान-बूझकर बेचने का प्रयास किया जा रहा है जिसका निश्चित रूप से विरोध किया जाना चाहिए है’।
यही नहीं ममता बनर्जी ने अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दी है। 

आप इन फोटो में देख सकते हैं कि ममता बनर्जी ने बंगाली में किस तरह जय हिंद जय बांग्ला का नारा देकर जय श्री राम के नारे का जवाब देने की कोशिश की है। उन्होंने इस प्रोफाइल पिक्चर में भारतीय इतिहास की कुछ चुनिंदा हस्तियों के चित्र का भी इस्तेमाल किया है। 

दरअसल पिछले दिनों हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बंगाल में अच्छी संख्या में सीटें मिल गईं। जिसके बाद बीजेपी समर्थकों ने उत्साहित होकर जय श्री राम के नारे से ममता बनर्जी और उनके मंत्रियों का स्वागत करना शुरु कर दिया। 

जय श्री राम के नारे से ममता और उनके मंत्रियों के विरोध की पूरी खबर पढ़ें यहां

लेकिन ममता बनर्जी को यह रास नहीं आ रहा है। वह जय श्री राम के नारे से ही चिढ़ जाती हैं। अब उन्होंने जय हिंद-जय बांग्ला के नारे से जय श्री राम का जवाब देने की कोशिश की है। 

इस बीच दिल्ली बीजेप के प्रवक्ता तेजिंदरपाल सिंह बग्गा और पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने बनर्जी को ‘जय श्री राम’ लिखे पोस्टकार्ड भेजने का अभियान शुरू किया है। यह लोग ममता बनर्जी को जय श्री राम लिखे हुए 25 लाख पोस्टकार्ड भेजने की योजना बना रहे हैं। 

click me!