mynation_hindi

लड्डू की दुकान के अंदर मिला कुछ ऐसा...देखकर चौंक जाएंगे

Anindya Banerjee |  
Published : Aug 02, 2018, 09:29 PM IST

एक तरफ बंगाल की मुख्यमंत्री मंमता बनर्जी एनआरसी का विरोध कर रहीं हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके अपने राज्य में राजधानी कोलकाता से कुछ ही दूरी पर आतंक के कारखाने का भंडाफोड़ हुआ है।

एक तरफ बंगाल की मुख्यमंत्री मंमता बनर्जी एनआरसी का विरोध कर रहीं हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके अपने राज्य में राजधानी कोलकाता से कुछ ही दूरी पर आतंक के कारखाने का भंडाफोड़ हुआ है।कोलकाता के एक उपनगरीय इलाके में एक लड़्डू की दुकान के अंदर से तबाही का सामान बनाने वाला कारखाना मिला है।  

सूत्रों ने 'माय नेशन' को बताया कि यहां बनाए जाने वाले 75% हथियार बांग्लादेश भेजे जाते हैं। इन हथियारों को अलग-अलग जगहों से इकठ्टा कर भारत-बांग्लादेश सीमा के पास कलियाचक लाया जाता है और फिर तस्करी कर बांग्लादेश भेजा जाता है। हथियारों की पूरी खेप काकीनाड़ा, कलियाचक और फिर बांग्लादेश के नवाबगंज पहुंचाई जाती है। कोलकाता पुलिस की एसटीएफ को शक है कि ये हथियार भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले संगठनों के पास भेजे जाते हैं। 
 

03:36लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार ने लगाया एक अनोखा टैक्स03:37विदेशों में फंसे भारतीयों की लिए खुशखबरी, जल्द वापस लाया जाएगा उनको भारत03:16आरबीआई ने की बैठक, एक बार फिर बढ़ेगी ईएमआई देने की डेडलाइन?03:49जान के साथ-साथ अब कोरोना के चलते नौकरियों पर भी मंडराया खतरा03:10इरफान के बाद ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया का साथ03:46बॉलीवुड ही नहीं, समाज में एक अकेलापन छोड़ गए इरफान03:41क्या इस बार भी एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, या 3 मई को मिलेगी राहत?03:39पीएम मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ राज्यों ने कहा बढ़ाया जाए लॉकडाउन04:03कोरोना के चलते उत्तर भारत में 20 साल के सबसे कम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण03:01पालघर मॉब लिंचिंग में 110 लोग गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने कहा होगी कठोर कार्रवाई