Anindya Banerjee | Updated: Aug 2, 2018, 9:29 PM IST
एक तरफ बंगाल की मुख्यमंत्री मंमता बनर्जी एनआरसी का विरोध कर रहीं हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके अपने राज्य में राजधानी कोलकाता से कुछ ही दूरी पर आतंक के कारखाने का भंडाफोड़ हुआ है।कोलकाता के एक उपनगरीय इलाके में एक लड़्डू की दुकान के अंदर से तबाही का सामान बनाने वाला कारखाना मिला है।
सूत्रों ने 'माय नेशन' को बताया कि यहां बनाए जाने वाले 75% हथियार बांग्लादेश भेजे जाते हैं। इन हथियारों को अलग-अलग जगहों से इकठ्टा कर भारत-बांग्लादेश सीमा के पास कलियाचक लाया जाता है और फिर तस्करी कर बांग्लादेश भेजा जाता है। हथियारों की पूरी खेप काकीनाड़ा, कलियाचक और फिर बांग्लादेश के नवाबगंज पहुंचाई जाती है। कोलकाता पुलिस की एसटीएफ को शक है कि ये हथियार भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले संगठनों के पास भेजे जाते हैं।