बेंगलुरु वॉटर क्राइसिस: जान लीजिए कर्नाटक सरकार के नये नियम वरना कट जाएगी जेब

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Mar 9, 2024, 8:23 PM IST
Highlights

बेंगलुरु और आसपास के शहरो में पीने के पानी के लिए लोग परेशान हैं। वॉटर टैंकरों से लोगों तक पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है। कर्नाटक वॉटर सप्लाई और सीवर बोर्ड ने साफ पानी से कार वॉशिंग बैन कर दिया है। सड़क निर्माण और केयरिंग के काम भी साफ पानी का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

Bengaluru Water Crisis: बेंगलुरु में गर्मी शुरू होने से पहले पीने के पानी की किल्लत नजर आ रही है। लाखों लोगों को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सिलसिले में कर्नाटक सरकार नये नियम लेकर आई है। उसके मुताबिक, साफ पानी से कार धोने पर जुर्माना का प्रावधान किया गया है। पानी की भारी कमी में साफ पानी से कार धोने वालों को 5 हजार रुपये जुर्माना चुकाना होगा।

इन कामो में भी साफ पानी के इस्तेमाल पर बैन

दरअसल, बेंगलुरु और आसपास के शहरो में पीने के पानी के लिए लोग परेशान हैं। वॉटर टैंकरों से लोगों तक पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है। कर्नाटक वॉटर सप्लाई और सीवर बोर्ड ने साफ पानी से कार वॉशिंग बैन कर दिया है। सड़क निर्माण और केयरिंग के काम भी साफ पानी का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। वॉटर फाउंटेन, गार्डनिंग और मरम्मत के काम में वॉटर के यूज पर रोक लगाई गई है। 

पानी के टैंकर रजिस्टर कराने को एडवाइजरी 

हालत यह है कि पीने के पानी की कमी दूर करने के लिए सड़कों पर टैंकर दौड़ रहे हैं। 3500 टैंकर शहर में पानी पहुंचा रहे हैं, जबकि सिर्फ 219 टैंकर इस काम के लिए रजिस्टर्ड है। प्रशासन इसको लेकर भी सख्त हुआ है। ऐसे टैंकस को रजिस्टर कराने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। साथ ही पानी के टैंकरों की कीमत फिक्स करने और खरीददारों से अतिरिक्त कीमत न लेने के संबंध में भी चेतावनी जारी की गई है।

ये हैं पानी के सरकारी रेट

बेंगलुरु शहर प्राधिकरण के मुताबिक, 5 किमी तक 6 हजार लीटर पानी टैंकर की कीमत 600 रुपये, 8 हजार लीटर पानी टैंकर 700 और 12 हजार लीटर टैंकर की कीमत 1000 रुपये तय की गई है। यदि टैंकर शहर से 10 किलोमीटर के दायर में जाता है तो 8000 लीटर तक के पानी टैंकर की कीमत 50 रुपये और बढ़ेगी।

ये भी पढें-पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति बनें आसिफ अली जरदारी, 11 साल बाद दूसरी बार ताजपोशी...

click me!