नयी दिल्ली। पाकिस्तान के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ गए हैं। आसिफ अली जरदारी नये राष्ट्रपति बने हैं। वह पाकिस्तान के 14 वें राष्ट्रपति हैं। पाकिस्तान की सियासत में अहमियत रखने वाले जरदारी राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी हैं। विवादों को लेकर अक्सर चर्चा में रहे। शहबाज शरीफ की अगुवाई वाले गठबंधन ने जरदारी को राष्ट्रपति पद के लिए नामित किया था। शहबाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल- एन) के नेता हैं, जो 6 दलों के गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं। 

11 साल बाद दोबारा चुने गए राष्ट्रपति

पाकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए शनिवार को हुए मतदान में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता आसिफ अली जरदारी को 411 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी महमूद अचकजई 181 वोट हासिल कर सके। वर्तमान में पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉक्टर आरिफ अल्वी हैं। उनकी जगह जरदारी नये राष्ट्रपति की कुर्सी संभालेंगे। इसके पहले जरदारी सितम्बर 2008 में पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने थे। साल 2013 तक उनका कार्यकाल था। अब 11 साल बाद एक बार फिर वह प्रेसीडेंट चुने गए हैं। 

 

 

महमूद खान अचकजई को दी मात

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने महमूद खान अचकजई को समर्थन दिया था। पंजाब समेत कुछ इलाकों में उनका प्रदर्शन बढ़िया रहा। उसके बावजूद वह नतीजों से दूर हो गए। अचकजई ने चुनाव में धांधली का भी आरोप लगाया। पर अदालत ने मामले में हस्तक्षेप नहीं किया। नेशनल असेंबली में जरदारी को 255 और महमूद अचकजई को 119 वोट मिले। 

पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो के पति हैं जरदारी

आसिफ अली जरदारी के ससुर जुल्फिकार भुट्टो भी 70 के दशक में पाकिस्तान के पीएम और राष्ट्रपति रह चुके हैं। उनकी दिवंगत पत्नी बेनजीर भुट्टो भी पीएम रहीं। उनके बेटे बिलावल भुट्टो विदेश मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। देखा जाए तो जरदारी पाकिस्तान के बेहद खास सियासी खानदान से नाता रखते हैं।

ये भी पढें-Lok Sabha Elections 2024: एनडीए के कुनबे में टीडीपी, जेएसपी की इंट्री, सीट शेयरिंग का ये होगा फार्मूला