बड़ा खुलासा: सुलेमानी की हत्या में इस्राइल है अमेरिका का मददगार

By Team MyNationFirst Published Jan 14, 2020, 8:10 AM IST
Highlights

माना जा रहा है कि इस खुलासे के बाद ईरान और इस्राइल के संबंध और ज्यादा खराब हो सकते हैं। पिछले दिनों ही अमेरिका ने ईरान के सैन्य कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी पर हमला  कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद ईरान और अमेरिका के बीच युद्ध के आसार बन गए थे।

नई दिल्ली। ईरान के सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। विदेशी मीडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सुलेमानी की हत्या में इस्राइल ने अमेरिका की मदद की थी। दावा किया गया है कि इस्राइल की खुफिया एजेंसियों ने अमेरिका को सुलेमानी के बारे में सटिक जानकारी दी थी। जिसके बाद अमेरिका ने कासिम सुलेमानी पर हमला कर उसे मार गिराया था।

माना जा रहा है कि इस खुलासे के बाद ईरान और इस्राइल के संबंध और ज्यादा खराब हो सकते हैं। पिछले दिनों ही अमेरिका ने ईरान के सैन्य कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी पर हमला  कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद ईरान और अमेरिका के बीच युद्ध के आसार बन गए थे। हालांकि अमेरिका ने ईरान से शांति की बात कही है। लेकिन ईरान अमेरिका को किसी भी हाल में नहीं छोड़ना चाहता है और वह लगातार इराक में अमेरिकी सैनिकों को निशाना बना रहा है।

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कासिम सुलेमानी की हत्या में इस्राइल ने अमेरिका की मदद की थी। सुलेमानी को मारने के ऑपरेशन में इस्राइल ने कई खुफिया जानकारी अमेरिकी एजेंसियों को दी थी। जिसके बाद सुलेमानी की हत्या के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया था। इस सटिक जानकारी के बाद अमेरिका ने सुलेमानी के काफिले पर हमला किया था। सुलेमानी को अमेरिका आतंकी मानता था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने अपने इस ऑपरेशन के बारे में इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू को भी पहले से जानकारी दी।

माना जा रहा है कि अमेरिकी मीडिया में इस खुलासे के बाद इस्राइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ सकता है। हालांकि ईरान और इस्राइल में अच्छे संबंध नहीं हैं और दोनों एक दूसरे को दुश्मन मानते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी एजेंसियां कई सालों से सुलेमानी की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे और इस्राइल से सटिक जानकारी मिलने के बाद अमेरिकी एजेंसियों ने सुलेमानी पर हवाई हमला करने की योजना बनाई थी।
 

click me!