शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर, दिल्ली में बुधवार से सस्ती होगी शराब

By Team MyNation  |  First Published Jun 7, 2020, 1:38 PM IST

 असल में दिल्ली सरकार ने चार मई को लॉकडाउन के तीसरे चरण में केन्द्र सरकार के आदेश के बाद राज्य में शराब की दुकानें खोल दीं थी और इसके बाद राज्य सरकार ने शराब में 70 फीसदी कोरोना टैक्स लागू कर दिया था।

नई दिल्ली। शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर आ रही है। दिल्ली में शराब की कीमतें बुधवार से कम हो जाएंगीं। क्योंकि  दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने शराब से 70 फीसदी स्पेशल कोरोना टैक्स हटा लिया है। हालांकि शराब की कीमतों में दस  जून कम होंगी।

दिल्ली सरकार ने शराब के शौकीनों को बड़ी राहत दी है। राज्य में सभी श्रेणियों की शराब की कीमतों पर लगाया गया 70 फीसदी कोरोना टैक्स राज्य सरकार ने वापस ले लिया है और ये दरें दिल्ली में 10 जून 2020 से प्रभावी होंगी। असल में दिल्ली सरकार ने चार मई को लॉकडाउन के तीसरे चरण में केन्द्र सरकार के आदेश के बाद राज्य में शराब की दुकानें खोल दीं थी और इसके बाद राज्य सरकार ने शराब में 70 फीसदी कोरोना टैक्स लागू कर दिया था। जिसके बाद राज्य में शराब महंगी थी।

हालांकि शराब की कीमतों में वृद्धि होने के बावजूद दिल्ली में जमकर शराब बिकी और राज्य सरकार ने अरबों रुपये का राजस्व कमाया। दिल्ली में शराब की 863 दुकानें है और इसमें 475 दुकानें दिल्ली सरकार के चार सरकारी निगमों संचालित करते हैं।  वहीं 389 दुकानें निजी हैं। इन निजी दुकानों में से 150 शराब की दुकानें शॉपिंग मॉल में स्थित हैं।  दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोना संकट के दौरान केंद्र सरकार से 5,000 करोड़ रुपये की मांग की थी। ताकि राज्य में कर्मचारियों का वेतन दिया जा सके। वहीं दिल्ली सरकार का कहना है कि पिछले दो महीनों में राज्य सरकार को 1 हजार करोड़ रुपये का राजस्व मिला। जबकि राज्य सरकार को 7,000 करोड़ रुपये की जरूरत है। 

click me!