केंद्र ने पेट्रोल-डीजल के दाम 2.50 रुपये घटाए, भाजपा शासित राज्यों में पांच रुपये की राहत

By Team MynationFirst Published Oct 4, 2018, 3:57 PM IST
Highlights

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यों से भी 2.50 रुपये की कटौती करने का अनुरोध किया। केंद्र के ऐलान के तुरंत बाद भाजपा शासित कई राज्यों ने भी दी 2.50 रुपये की राहत। वहीं गैर-भाजपा शासित कुछ राज्यों जैसे कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश ने अपने हिस्से की कटौती करने से इनकार कर दिया है। 

आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए केंद्र सरकार ने लगातार आसमान छू रहे पेट्रोल और डीजल के दामों में 2.50 रुपये की कटौती करने का ऐलान कर दिया। केंद्र सरकार की ओर से राज्यों से भी 2.50 रुपये घटाने का अनुरोध किया गया है। अगर राज्य केंद्र के अनुरोध पर विचार करते हैं तो उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल के दामों में 5 रुपये की बड़ी राहत मिल सकती है। इस बीच, केंद्र सरकार का अनुसरण करते हुए गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम, त्रिपुरा सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम 2.50 रुपये तक कम कर दिए हैं। माना जा रहा है कि एनडीए शासित सभी राज्य केंद्र के फैसले के तहत दाम घटाने की घोषणा कर सकते हैं। वहीं गैर-भाजपा शासित कुछ राज्यों जैसे कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश ने अपने हिस्से की कटौती करने से इनकार कर दिया है। 

Thank you Hon PM ji and Union Minister ji for reducing ₹2.50/litre on both Diesel and Petrol. This will give huge relief to common citizens.

— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis)

Finance Minister Sh Ji has announced Rs.2.5 cuts in petrol & diesel prices, reciprocating positively to FM’s announcement, the Govt Of Gujarat has also decided to reduce Rs.2.50 on both petrol & diesel. Thus petrol & diesel wd be Rs. 5 cheaper in the State of Gujarat

— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp)

इससे पहले तेल सचिव के साथ हुई लंबी बैठक के बाद जेटली ने कहा, 'अंतरमंत्रालयी बैठक के बाद तय किया गया है कि एक्साइज ड्यूटी 1.50 रुपये घटाई जाएगी। तेल मार्केटिंग कंपनियां (ओएमसी) एक रुपया घटाएंगी। केंद्र सरकार की तरफ से हम उपभोक्ताओं को 2.50 रुपये प्रति लीटर की तत्काल राहत दे रहे हैं।' वित्त मंत्री ने राज्यों से भी इतनी ही कटौती करने की गुजारिश की है ताकि ग्राहकों को 5 रुपये की राहत मिले। वित्त मंत्री ने कहा कि कटौती से इस साल 10,500 रुपये का प्रभाव पड़ेगा। 

Finance Minister Arun Jaitley briefs the media in Delhi https://t.co/AYU7yA9njp

— ANI (@ANI)

जेटली ने कहा कि अमेरिका ने ब्याज दरें बढ़ाई हैं। इनका बाजार पर असर पड़ा है। बाजार और मुद्रा बाजार में उतार-चढ़ाव है। कई कदम पहले ही उठाए जा चुके हैं। हमने आईएलएंडएफएस के बोर्ड को बदल दिया है। हमने आयात पर अंकुश के लिए भी कई कदम उठाए हैं। महंगाई नियंत्रण में है और 4 प्रतिशत से कम पर बनी हुई है। पिछली तिमाही में जीडीपी 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। 

गुजरात में कटौती से पहले पेट्रोल बृहस्पतिवार को 83.23 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 81.13 रुपये लीटर था। महाराष्ट्र (मुंबई) में पेट्रोल 91.34 रुपये लीटर और डीजल 80.10 रुपये लीटर था। कटौती के बाद पेट्रोल 86.34 रुपये लीटर हो गया है। पेट्रोल-डीजल की सबसे कम कीमत सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली में है। दिल्ली में पेट्रोल 84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.45 रुपये प्रति लीटर पर है।

इस बीच, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकार ने तेल के दामों के ऐतिहासिक ऊंचाई छूने से परेशान उपभोक्ताओं को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती की एलान किया। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस में केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम में ढाई रुपये प्रति लीटर की कमी करने के निर्णय के बाद यह घोषणा की। इससे राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कुल पांच रुपये प्रति लीटर घट जाएंगी। लखनऊ में बृहस्पतिवार को पेट्रोल के दाम 83.35 रुपये और डीजल के दाम 75.63 रुपये थे, जो अब पांच रुपये कम हो जाएंगे।

इससे पहले, जेटली ने कहा कि ब्रेंट क्रूड बुधवार को चार साल के उच्चतम स्तर 86 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया जबकि अमेरिका में ब्याज दर सात साल के उच्च स्तर पर हैं। उन्होंने कहा कि देश में मुद्रास्फीति अभी चार प्रतिशत से कम है। ऊंचे कर संग्रह से राजकोषीय घाटे के मोर्चे पर स्थिति संतोषजनक है। इसलिए उपभोक्ताओं को राहत दी जा सकती है। 

चार महानगरों में दाम में बदलाव

शहर             पेट्रोल     केंद्र की राहत के बाद    डीजल     केंद्र की राहत के बाद
दिल्ली           84.00    81.5                              75.45    72.95        
मुंबई            91.34     88.84                            80.10    77.60
कोलकाता     85.80    83.30                             77.30    74.80
चेन्नई            87.33    84.83                             79.79    77.29

नोटः भाजपा शासित कई राज्यों ने अपने हिस्से के भी 2.50 रुपये घटा दिए हैं। इन राज्यों में उपभोक्ताओं को पेट्रोल-डीजल 5 रुपये सस्ता मिलेगा।

click me!