Bihar News: घर से निकले थे होली मनाने, बेगुसराय में काल ने रोका रास्ता, मां-बेटी समेत 3 की मौत, जाने वजह

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 25, 2024, 11:33 AM IST
Bihar News: घर से निकले थे होली मनाने, बेगुसराय में काल ने रोका रास्ता, मां-बेटी समेत 3 की मौत, जाने वजह

सार

बिहार से एक परिवार कार से होली का त्यौहार मनाने जमुई जाने के लिए घर से निकला था। बेगुसराय में कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। 


बेगुसराय। रंगों के पर्व होली पर बेगुसराय में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। जिसमें मां-बेटी समेत 3 लोगों की मौत हो गई। 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हे पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि हताहत लोग होली खेलने के लिए जमुई जा रहे थे। पुलिस ने लाशों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। 

मुजफ्फरपुर से जमुई जा रहा था कार सवार परिवार
मुजफ्फरपुर जनपद के गयाघाट निवासी सुधीर कुमार सिंह (50) अपनी पत्नी अर्चना देवी (45) , बेटी नम्रता सिंह (15) , बेटा ओम कुमार सिंह (12) और रिश्तेदार की बेटी काजल (12) और ड्राइवर के साथ कार से अपनी ससुराल होली खेलने जा रहे थे। उन् लोगों को जमुई जाना था। बेगुसराय जिले के  बछवारा थाना अंतर्गत झमटिया गांव के समीप उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। 

 

पिता-पुत्र संग ड्राइवर की भी हालत नाजुक
कार में सवार परिवार चीखने चिल्लाने लगा। उधर से गुजर रहे लोगों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई। जब तक पुलिस पहुंची लोगों ने कार में फंसे सभी लोगों को निकाल लिया था। लेकिन तब तक में सुधीर की पत्नी अर्चना और बेटी नम्रता के साथ काजल की मौत हो गई। सुधीर, ओम और कार ड्राइवर की सांसे चल रहीं थी।उन्हें उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया। उसके बाद परिजनों को खबर दी गई। मृत अर्चना के भाई गुंजन कुमार निवासी जमुई ने बताया कि उसके बहन-बहनोई बच्चों के साथ होली मनाने के लिए उसके घर जमुई नगर वार्ड संख्या 25 जा रहे थे। रात में 10.30 बजे आखिरी बार उन लोगों से बात हुई थी। तब वह लोग मुजफ्फरपुर से निकल रहे थे। 11.30 बजे एक्सीडेंट हो गया। झमटिया ढाला के पास सामने से एक पुलिस जीप आ गई। उसी से बचने के चक्कर में चालक कार पर से नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया। लोगों ने पुलिस लापरवाही का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें.....
Lok Sabha Election 2024: रामायण के 'राम'...EX Judge से लेकर Bollywood Queen तक, देखें BJP की 5वीं सूची

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली