mynation_hindi

Delhi News: लॉकअप से दिल्ली CM केजरीवाल के 1st Order पर क्यों उठे सवाल? ED ने शुरू की जांच

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 25, 2024, 10:12 AM IST
Delhi News: लॉकअप से दिल्ली CM  केजरीवाल के 1st Order पर क्यों उठे सवाल? ED ने शुरू की जांच

सार

ED की हिरासत में दिन काट रहे दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के जेल के अंदर से पहला आर्डर करने के मंत्री आतिशी के बयान पर सवालिया निशान लगा है। जांच एजेंसी ED ने खुद सवाल उठाया है। जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि सीएम अरविंद केजरीवाल को लॉकअप के अंदर कोई कंप्यूटर सिस्टम या कागज नहीं दिया गया है।

नई दिल्ली। ED की हिरासत में दिन काट रहे दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के जेल के अंदर से पहला आर्डर करने के मंत्री आतिशी के बयान पर सवालिया निशान लगा है। जांच एजेंसी ED ने खुद सवाल उठाया है। जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि सीएम अरविंद केजरीवाल को लॉकअप के अंदर कोई कंप्यूटर सिस्टम या कागज नहीं दिया गया है। ED को शक है कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात करने आई पत्नी के माध्यम से ये आर्डर किया है। 

22 से 28 मार्च 2024 तक ED की हिरासत में हैं अरविंद केजरीवाल
 दिल्ली के मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 21 मार्च को दिल्ली नई शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राष्ट्रीय राजधानी के सिविल लाइन्स इलाके में उनके आधिकारिक आवास पर तलाशी के बाद गिरफ्तार किया था। एक अदालत ने 22 मार्च को उन्हें 28 मार्च तक केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में भेज दिया।

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी के दावे के बाद सक्रिय हुर्ठ जांच एजेंसी
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने रविवार को कहा कि श्री केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत से शहर सरकार चलाने के लिए अपना पहला निर्देश जारी किया है। जिसमें दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में पानी और सीवर से संबंधित समस्याओं को हल करने का निर्देश दिया गया है। 

आतिशी ने कहां, 'आर्डर देख आंख में आ गए थे आंसू '
आतिशी ने कहा कि शनिवार देर रात मिले निर्देशों से उनकी आंखों में आंसू आ गए। कहा मैं सोचती रही कि यह आदमी कौन है, जो जेल में है, लेकिन अभी भी दिल्लीवासियों की पानी और सीवेज समस्याओं के बारे में सोच रहा है। केवल अरविंद केजरीवाल ही ऐसा कर सकते हैं क्योंकि वह खुद को दिल्ली के 2 करोड़ लोगों के परिवार का सदस्य मानते हैं।

CM की पत्नी सुनीता केजरीवाल मिलने के बाद कागज लेकर निकलते दिखीं
सुनीता केजरीवाल ने शनिवार शाम ईडी कार्यालय में दिल्ली के मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। हाथ में कुछ कागजात लेकर वह ईडी कार्यालय से बाहर निकलकर कुछ कर्मचारियों के साथ कार में बैठती देखी गईं थी। जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि इस मुलाकात और पानी के मुद्दे पर आदेश के बीच संबंध की आशंका है। हम जांच कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली भाजपा ने ईडी की हिरासत से जल मंत्री को दिए गए उनके निर्देश को "स्क्रिप्टेड" बताया है। 

ये भी पढ़ें.....
MP News: उज्जैन के महाकलेश्वर मंदिर के गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान लगी आग, 13 झुलसे, बताई गई ये वजह

 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण