बिहार के पटना में लालू यादव के करीबी बालू कारोबारी सुभाष यादव ब्रॉडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्ट हैं। उन पर बालू के अवैध कारोबार करने का आरोप है। अब इस गिरफ्तारी के बाद राजद खेमे में हड़कंप मचा हुआ है।
पटना। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार में ईडी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के करीबी सुभाष यादव को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले 9 मार्च को सुभाष यादव के 8 ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापेमारी की थी। जिसमें 2 करोड़ रुपए नकद, जमीन के डाक्यूमेंट आदि बरामद हुए थे। हालांकि अभी तक ईडी की टीम ने कोई अधिकृत बयान नहीं दिया है।
कांस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर हैं सुभाष यादव
लालू यादव के करीबी सुभाष यादव ब्रॉडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं। उनके ऊपर बालू के अवैध खनन और परिवहन का आरोप है। सुभाष यादव की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय जनता दल में खलबली मच गई है। इसके पहले पार्टी के एमएलसी विनोद जायसवाल के पटना स्थति आवास पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की थी।
बालू कारोबारी के 8 ठिकानों पर डाली गई रेड
सुभाष यादव के खिलाफ अवैध बालू कारोबार और मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत काफी पहले ईडी को मिली थी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर ईडी की टीम ने पटना के तकिया, दानापुर सहित सुभाष यादव के कुल 8 ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान इतनी करीब 2 करोड़ रुपए कैस मिला। जिसे गिनने के लिए टीम को मशीन मंगवानी पड़ी। जमीनों के कई कागजात मिले। उसके बाद ईडी की टीम ने सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें बेऊर जेल भेजने की योजना है।
राजद से दोबारा चुनाव लड़ने की थी बालू कारोबारी की तैयारी
बालू कारोबारी सुभाष यादव को लालू यादव की पार्टी ने वर्ष 2019 में झारखंड के चतरा लोकसभा से चुनाव लड़ाया था। जिसमें वह हार गए थे। उस बार भी चुनाव से एक साल पहले वर्ष 2018 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सुभाष यादव के धनबाद, पटना और दिल्ली समेत कई स्थानों पर रेड डाली थी। चर्चा है कि आरजेडी इस बार भी सुभाष यादव को चुनाव लड़ाने वाली थी।
ये भी पढ़ें....
Khatu Shyam Mela: इस बार श्रद्धालुओं को करनी होगी 34 किमी. की पैदल परिक्रमा, जाने और क्या है नियम?