मिथिला पेंटिंग से सुसज्जित कोच से चली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

Aug 24, 2018, 2:05 PM IST

बिहार की विश्व प्रसिद्ध पारंपरिक कला मधुबनी शैली की चित्रकारी ‘मधुबनी पेंटिंग‘  मधुबनी सहित मिथिलांचल के कई रेलवे स्टेशनों को सजाने के बाद रेलवे वहां से चलने वाली ट्रेनों को भी सजाने जा रही। इसी क्रम में रेलवे ने दरभंगा व नई दिल्ली के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12565/12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के कोच विश्व प्रसिद्ध चित्रकला 'मिथिला पेंटिंग' से सज-संवरकर दिल्ली पहुंची।

इस पेटिंग को ट्रेन की बोगियों की बाहरी दीवारों पर करीने से उकेरा गया है। कोचों पर पेंटिंग के माध्यम से प्राकृतिक सौंदर्य को उतारा गया है। इसपर जंगल, ग्राम्य जीवन, परिवहन प्रणाली, ग्रामीण रसोई, बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ, दहेज प्रथा उन्मूलन, सूर्योदय, नदी में तैरती मछलियां, झरने, फलों से लदे पेड़ सहित अन्य आकृतियों से सजाया गया है। 

इस ट्रेन के एक कोच को मिथिला पेंटिंग से चित्रकारी करने के लिए 30 कलाकारों के साथ चार दिनों का समय लगा है। कलाकारों द्वारा पिछले एक माह से कोचों पर चित्र बनाने का काम कर रहे थे।  समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री आर.के. जैन ने अपनी टीम के साथ दरभंगा स्टेशन से हाजीपुर तक इस ट्रेन से सफर तय किया एवं यात्रियों से बात-चीत कर उनकी प्रतिक्रिया ली। 

इससे पहले पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल के मधुबनी स्टेशन को ‘‘मधुबनी चित्रकला‘‘ से सुसज्जित किया गया था। जिसे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहा गया। साथ ही रेल मंत्री ने भारतीय रेल में ‘स्टेशन सौंदर्यीकरण‘ की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने लिए मधुबनी स्टेशन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया था।