mynation_hindi

जमीन, पैसा और नौकरी देकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश, बिशप समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज

Published : Jul 05, 2019, 07:24 AM IST
जमीन, पैसा और नौकरी देकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश, बिशप समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज

सार

यूपी के प्रयागराज में एक बिशप और उसके तीन साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह लोग अपनी संस्था के एक कर्मचारी को नौकरी से निकालने की धमकी देकर उसका धर्म परिवर्तन कराना चाहते थे। इसके लिए उसे जमीन और पैसों का लालच भी दिया जा रहा था।   

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। 

इस मामले में लखनऊ डायोसिस ट्रस्ट एसोसिएशन के कर्मचारी संजय सिंह ने आरोपी बिशप पीटर बलदेव, दीपक टूडी और एचआर मल्ल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। संजय का आरोप है कि उन पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया जा रहा था।

 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी बिशप ने भी  इस मसले में विवेचनाधिकारी के सामने अपना पक्ष रखा है।

दुमदुमा हंडिया का रहने वाला संजय सिंह डायोसिस में कर्मचारी है। संजय का आरोप है कि लंबे समय से उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया जा रहा है। 

एलटीडीए के पूर्व सचिव एचआर मल्ल ने उससे कहा कि दो सौ वर्ग गज जमीन और दो लाख रुपये दिए जाएंगे। जब उनकी बात नहीं मानी तो बिशप पीटर बलदेव ने उन्हें कार्यालय बुलाया और धमकी दी कि अगर ईसाई नहीं बने तो नौकरी से निकाल दिया जाएगा। 

इसके बाद कोषाधिकारी दीपक टूडी ने धमकी दी कि अगर धर्म परिवर्तन नहीं किया तो बहुत बड़ा नुकसान उठाओगे। संजय सिंह ने पहले सिविल लाइंस फिर एसएसपी आफिस में तहरीर दी जिसके आधार पर बुधवार को पीटर बलदेव, दीपक टूडी और एचआर मल्ल के खिलाफ धारा 153 ए के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।

 बिशप पीटर बलदेव ने भी इस मामले में सिविल लाइंस पुलिस से लिखित रूप में अपना पक्ष भी रखा है।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण