पश्चिम बंगाल के माल्दा में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य सरकार को जमकर कर कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि बंगाल में रह रहे बांग्लादेश से आए एक-एक हिंदू और सिख शरणार्थी को भारत की नागरिकता मिलेगी. उन्होंने ममता सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि दुर्गा पूजा भारत में नहीं होगी तो क्या पाकिस्तान में होगी. शाह ने कहा कि देश में रह रहे अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या को यहां से भगाया जाएगा, हमने नागरिकता विधेयक पारित किया है.
पश्चिम बंगाल के माल्दा में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य सरकार को जमकर कर कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि बंगाल में रह रहे बांग्लादेश से आए एक-एक हिंदू और सिख शरणार्थी को भारत की नागरिकता मिलेगी. उन्होंने ममता सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि दुर्गा पूजा भारत में नहीं होगी तो क्या पाकिस्तान में होगी. शाह ने कहा कि देश में रह रहे अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या को यहां से भगाया जाएगा, हमने नागरिकता विधेयक पारित किया है.
शाह की रैली को लेकर पहले से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि शाह आज रैली में अपना आक्रामक रूख दिखाएंगे और शाह उसी तरह अपना भाषण दिया. शाह ने विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिकता विधेयक पारित होने पर सभी हिंदू और सिख बंगाली शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि बंगाल में बीजेपी की सरकार आई तो यहां कोई विदेशी परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा. शाह ने कहा कि राज्य में भाजपा की सत्ता आने के बाद लोकतंत्र बहाल होगा और राज्य का विकास होगा. शाह ने कहा कि बंगाल में रह रहे बांग्लादेश से आए एक-एक हिंदू, सिख शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी जाएगी और बाकी सबको यहां से भगाया जाएगा, हमने नागरिकता विधेयक पारित किया है. उन्होंने कहा कि राज्य की ममता सरकार ने बंगाल से आए हिंदू और सिख शरणार्थियों के लिए कुछ नहीं किया बल्कि यहां रह रहे हिंदूओं को ही प्रताड़ित किया है.
शाह ने दो दिन पहले कोलकाता में हुई विपक्ष पार्टियों की रैली पर जमकर निशाना साधा और कहा कि इस रैली में कई दलों ने हिस्सा लिया लेकिन किसी भी दल ने एक बार भी ‘भारत माता की जय’ या ‘वंदे मातरम’ नहीं बोला. लेकिन दल सिर्फ और सिर्फ मोदी मोदी कहते रहे. उन्होंने कहा इन दलों का मकसद मोदी को हटाना है जबकि हम गरीबी और भ्रष्टाचार को हटाना चाहते हैं. शाह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में कमल खिलेगा और ये राज्य की सीएम की समझ गयी हैं और यदि राज्य में हमारी सरकार बनती है तो सरकार घुसपैठ और गो तस्करी पर प्रतिबंध लगाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य की ममता बनर्जी की सरकार को ‘हत्या कराने वाली सरकार’ है आम चुनावों में उनकी हार तय है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा किममता दीदी रथ यात्रा नहीं निकालने देंगी तो हम रैली करेंगे, अगर रैली भी नहीं करने देंगी तो हम पैदल घर-घर जाएंगे.
राज्य में हुए पंचायत चुनाव के दौरान हुई हत्याओं का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान 65 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की हत्या की गई. शाह ने कहा- ममता सरकार ने भाजपा को रथ यात्रा की अनुमति नहीं दी. ममता को डर था कि रथ यात्रा निकलती तो यह उनकी सरकार की अंतिम यात्रा होती. शाह ने राज्य की ममता सरकार पर तंज सकते हुए कहा कि बंगाल में दुर्गा विसर्जन नहीं करेंगे तो क्या पाकिस्तान में करेंगे. असल में राज्य सरकार ने दुर्गा विसर्जन पर प्रतिबंध लगा दिया था.