भाजपा ने शुरू की चुनाव की तैयारी, बनाई चुनाव के लिए समितियां

By Team MyNation  |  First Published Jan 7, 2019, 10:05 AM IST

लोकसभा चुनावों-2019 के लिए भाजपा की प्रचार समिति की कमान इस बार अरुण जेटली को सौंपी गई है, जबकि लोकसभा चुनावों में समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी थे. इसी तरह, पिछले लोस चुनावों में घोषणा पत्र समिति की अगुआई वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने की थी जबकि इस बार पार्टी का संकल्प पत्र राजनाथ सिंह तैयार करेंगे.

लोकसभा चुनावों-2019 के लिए भाजपा की प्रचार समिति की कमान इस बार अरुण जेटली को सौंपी गई है, जबकि लोकसभा चुनावों में समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी थे. इसी तरह, पिछले लोस चुनावों में घोषणा पत्र समिति की अगुआई वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने की थी जबकि इस बार पार्टी का संकल्प पत्र राजनाथ सिंह तैयार करेंगे. ऐसा माना जा रहा कि राजनाथ सिंह के कद को पार्टी ने बढ़ाया है। राजनाथ सिंह बेहतर रणनीतिकार माने जाते हैं और उनके संबंध अन्य दलों के नेताओं से भी अच्छे हैं.

आगामी लोकसभा चुनावों के को देखते हुए भाजपा ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। ताकि पहले से ही रणनीति बनाकर विरोधियों को मात दी जा सके. पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 17 चुनाव समितियों की घोषणा की। ये समितियां इस प्रकार हैं. 

प्रचार-प्रसार समिति : अरुण जेटली (अध्यक्ष), पीयूष गोयल, राज्यवर्धन सिंह राठौर, डा. अनिल विज, डा. महेश शर्मा, सतीश उपाध्याय, राजीव चंद्रशेखर व ऋतुराज सिन्हा.

संकल्प पत्र समिति : राजनाथ सिंह (अध्यक्ष), अरुण जेटली, निर्मला सीतारमण, थावरचंद गहलोत, रविशंकर प्रसार, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी, केजी अल्फोंस, शिवराज सिंह चौहान, शिवराज सिंह चौहान, किरण रिजिजू, सुशील मोदी, केशव प्रसाद मौर्य, अर्जुन मुंडा, राममाधव, भूपेंद्र यादव, नारायण राणो, मीनाक्षी लेखी, संजय पासवान, हरी बाबू, राजेंद्र मोहन सिंह चीमा.

सोशल मीडिया समिति : श्याम जाजू (अध्यक्ष), अमित मालवीय, विजय चौथाईवाला, राजीव बब्बर, मधुकेश्वर देसाई, सुमित भसीन, नुपुर शर्मा, पंकज शुक्ला, संजय राय, नीरज, तेजस्वी सूर्या, खेमचंद, शांतनु कलीटा.

मीडिया समिति : रविशंकर प्रसाद (अध्यक्ष), अनिल जैन, अनिल बलूनी, संजय मयूख, शाहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रुड़ी, सुधांशु त्रिवेदी, मीनाक्षी लेखी, विजय सोनकर शास्त्री, नलिन कोहली, संबित पात्रा, जीवीएल नरसिम्हा राव व गोपाल अग्रवाल.
चुनाव आयोग समिति : भूपेंद्र यादव (अध्यक्ष), ओम पाठक, राजन खोसला, ऐश्वर्य भाटी, नीरज, केशो मेहरा.

अन्य समितियां : इसके अलावा अन्य गठित की गई समितियों में सामाजिक-स्वयंसेवी संगठन संपर्क समिति की कमान नितिन गडकरी, साहित्य निर्माण समिति की कमान सुषमा स्वराज, प्रवास समिति की कमान अविनाश राय खन्ना, बाइक रैली समिति की कमान संजीव चौरसिया, लाभार्थी संपर्क समिति की कमान सरोज पांडेय, प्रबुद्ध सम्मेलन समिति की कमान प्रकाश जावड़ेकर, कार्यालय समिति की कमान अरुण सिंह, यातायात एवं विमानन समिति की कमान अरुण सिंह, साहित्य वितरण समिति की कमान श्याम जाजू, मेरा परिवार-भाजपा परिवार समिति की कमान अविनाश राय खन्ना, कमल ज्योति समिति की कमान डा. अनिल जैन व मन की बात समिति की कमान अरुण सिंह को सौंपी गई है.

click me!