अंतरराष्ट्रीय रेसलर बबीता फोगाट अपने पिता महावीर फोगाट के साथ भाजपा में शामिल होने से पहले दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी की सदस्य थी और वह लोकसभा चुनाव में जेजेपी के लिए प्रचार भी कर चुकी हैं। महाबीर फोगाट जेजेपी के खेल प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष हैं। आज बबीता और महावीर फोगाट ने केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया है।
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने अगले छह माह में हरियाणा में होने विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को चुनाव दंगल में चित कर दिया है। भाजपा ने आज 'दंगल गर्ल' बबीता फोगाट, और उनके पिता और गुरू महावीर फोगाट को पार्टी की सदस्यता दिलाई। बबीता और महावीर फोगाट ने केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा। इससे बीजेपी का हाथ थामा। इससे पहले फोगाट परिवार हरियाणा के जननायक जनता पार्टी शामिल हुए थे।
फोगाट परिवार का भाजपा में शामिल होने से अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसका फायदा मिलेगा। क्योंकि राज्य में महावीर फोगाट और बबीता फोगाट का काफी सम्मान है। यही नहीं दोनों ही हरियाणा के लिए विश्वस्तर पर खेल चुके हैं। भाजपा में शामिल होने के मौके पर बबीता फोगट ने कहा कि पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया है, उससे मुझे मन में अलग ख़ुशी हुई है। इससे प्रभावित होकर वह पार्टी की सदस्यता ले रही हैं।
अंतरराष्ट्रीय रेसलर बबीता फोगाट अपने पिता महावीर फोगाट के साथ भाजपा में शामिल होने से पहले दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी की सदस्य थी और वह लोकसभा चुनाव में जेजेपी के लिए प्रचार भी कर चुकी हैं। महाबीर फोगाट जेजेपी के खेल प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष हैं। आज बबीता और महावीर फोगाट ने केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया है।
उनको सदस्यता दिलाने के के मौके पर भाजपा नेता अनिल जैन, रामविलास शर्मा और मीडिया प्रकोष्ट के प्रभारी और सांसद अनिल बलूनी भी मौजूद रहे। भाजपा में शामिल होने के बाद बबीता ने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। महावीर फोगाट ने पार्टी में शामिल होने से पहले कहा कि सभी को मेरी तरफ से राम-राम। मोदी जी ने पुलवामा का बदला लिया और जम्मू कश्मीर से 370 हटाकर इतिहास रचा है।