फिल्मों में 'गदर' मचाने वाले सनी देओल कितनी संपत्ति के हैं मालिक?

By Team MyNation  |  First Published Apr 29, 2019, 7:37 PM IST

पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी सनी देओल ने अपना पेशा फिल्म उद्योग में अभिनेता, निर्देशक और निर्माता बताया है। 

अभिनेता एवं भाजपा प्रत्याशी सनी देओल ने गुरदासपुर लोकसभा सीट से सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। सनी देओल ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद गुरदासपुर में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके भाई एवं अभिनेता बॉबी देओल भी मौजूद थे। नीली पगड़ी एवं नीली कमीज पहने 62 वर्षीय देओल ने स्वर्ण मंदिर के गर्भगृह में अरदास की। साथ ही उन्होंने दुर्गियाना मंदिर में भी पूजा-अर्चना की।

सनी देओल ने अपनी कुल संपत्ति की घोषणा करते हुए इसे 87.18 करोड़ रुपये बताया है। सनी देओल का वास्तविक नाम अजय सिंह देओल है। उन्होंने चुनाव आयोग को अपने नामांकन पत्र के साथ दिए हलफनामे में संपत्ति की घोषणा की है। संपत्ति और देनदारियों पर उनके हलफनामे से यह पता चलता है कि 2017-18 में उनकी कुल आय 63.82 लाख रुपये, 2016-17 में 96.29 लाख रुपये और 2015-16 में 2.25 करोड़ रुपये थी। उन्होंने सपत्नी अपनी संपत्ति 87.18 करोड़ रुपये बताई है।

Punjab: Actor turned politician Sunny Deol files his nomination as the BJP candidate from the Gurdaspur parliamentary constituency. His brother and actor Bobby Deol also present. pic.twitter.com/aOnGloRjpy

— ANI (@ANI)

हलफनामे के अनुसार उनकी कुल चल एवं अचल संपत्ति क्रमश: 60.46 करोड़ रुपये और 21 करोड़ रुपये है। देओल ने अपना पेशा फिल्म उद्योग में अभिनेता, निर्देशक और निर्माता बताया है। उन्होंने 26 लाख रुपये नकद और अपनी पत्नी के पास 16 लाख रुपये नकद की जानकारी दी है। चल संपत्ति में देओल ने क्रमश: 9.36 लाख रुपये और 1.43 करोड़ रुपये की जानकारी दी है।

अपने हलफनामे में उन्होंने 1.69 करोड़ के वाहन की घोषणा की है। उन्होंने वाहनों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है। उन्होंने अपनी पत्नी के पास मौजूद 1.56 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसा कोई निजी आभूषण नहीं है। अचल संपत्ति में अभिनेता ने कृषि भूमि, गैर कृषि भूमि और मुंबई के ओशिवारा परिसर में 21 करोड़ रुपये के एक फ्लैट की घोषणा की है।

देओल ने अपने ऊपर 51.79 करोड़ रुपये की देनदारियों की घोषणा की है। इनमें सरकारी देनदारी 2.49 करोड़ रुपये की है। अपनी शैक्षणिक योग्यता को लेकर अभिनेता ने बताया है कि उन्होंने ब्रिटेन के बर्मिंघम के द ओल्ड रिप (रिपर्टरी) थिएटर से 1977-78 में अभिनय एवं थिएटर में डिप्लोमा किया है। उन्होंने अपना पता मुंबई में धर्मेंद्र हाउस, विले पार्ले बताया है।

पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होगा। 

इससे पहले, अभिनेता धर्मेंद्र ने ट्वीट कर लोगों से अपने बेटे सनी देओल की जीत के लिए समर्थन मांगा।  धर्मेंद्र ने ट्वीट किया, 'हमें आपका साथ चाहिए...। हमें समर्थन दें...। यह आपकी जीत होगी। यह जीत मेरे पंजाब के भाई-बहनों की जीत होगी। यह भारत के खूबसूरत हिस्से गुरदासपुर की जीत होगी।' 

वहीं मुंबई के विले पार्ले में अपना वोट डालने के बाद धर्मेंद्र ने कहा, 'हमें राजनीति की एबीसी नहीं आती। लेकिन देशभक्ति हमारे खून में है। हम देश की सेवा करेंगे। मैंने जो बीकानेर में किया आप जाकर देख सकते हैं। सनी भी देश की सेवा करेंगे।'

Mumbai: Veteran actor Dharmendra says "We don't know the ABC of politics but patriotism is in our blood, we will serve the nation. What I did in Bikaner you can go and see, Sunny will also serve the nation." pic.twitter.com/DHUqymVxCc

— ANI (@ANI)

गुरदासपुर सीट पर सनी देओल का मुकाबला मौजूदा सांसद एवं कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पीटर मसीह और पंजाब डेमोक्रेटिक एलायंस (पीडीए) के लालचंद से है। वर्तमान में गुरदासपुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कांग्रेस के सांसद सुनील जाखड़ कर रहे हैं जिन्होंने 2017 के उपचुनाव में यहां से जीत हासिल की थी। पिछले साल अप्रैल में विनोद खन्ना के निधन के बाद यह उपचुनाव जरूरी हो गया था।

नॉमिनेशन के बाद सनी देओल और उनके भाई बॉबी देओल ने भी मुंबई पहुंचकर अपना वोट डाला। 

Mumbai: Actors Sunny Deol and Bobby Deol cast their votes at a polling booth in Vile Parle. pic.twitter.com/IZI6jdNO3K

— ANI (@ANI)

 

 

click me!