सिद्धू फिर घिरे विवाद में, पीएम मोदी को लेकर दिया मणिशंकर अय्यर जैसा बयान

By Team MyNationFirst Published Apr 29, 2019, 5:51 PM IST
Highlights

साल 2014 के चुनाव से पहले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की पारिवारिक पृष्ठभूमि का मजाक उड़ाया था। अब कुछ वैसा ही नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है। 
 

मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में कई बार नेता गरीबी का मजाक तक उड़ा जाते हैं। कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमले करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने कुछ ऐसा ही कहकर विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने पीएम मोदी को लेकर ठीक वैसा ही बयान दिया है, जैसा कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने साल 20014 के चुनाव से पहले मोदी की गरीब पृष्ठभूमि का मजाक उड़ाते हुए दिया था। 

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में चल रहे मतदान के बीच पूर्व क्रिकेटर ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर अप्रत्यक्ष निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'एक गलत वोट आपके बच्चों को चायवाला, पकौड़ेवाला या चौकीदार बना सकता है।' इस ट्वीट से सिद्धू ने बिना नाम लिए पीएम मोदी पर हमला किया। लोकसभा चुनाव के दौरान चौकीदार शब्द बड़ा मुद्दा बन गया है। कांग्रेस पीएम मोदी को 'चौकीदार चोर है' के जुमले के साथ घेरती है, वहीं पीएम मोदी समेत तमाम भाजपा नेताओं ने इसकी काट के लिए ट्विटर पर अपने नाम के साथ चौकीदार लिख रखा है। 

सिद्धू ने अपने ट्विटर एकाउंट पर भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए लिखा, 'एक गलत वोट आपके बच्चों को चायवाला, पकौड़ेवाला या चौकीदार बना सकता है। बाद में पछताने से अच्छा है कि पहले ही तैयार रहे।'

एक गलत वोट आपके बच्चों को चायवाला, पकौड़ेवाला या चौकीदार बना सकता है|

Better prevent and prepare, rather then repent and repair...

— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp)

पिछले दिनों सिद्धू के खिलाफ चुनाव आयोग ने सख्त कार्रवाई की थी। उन्हें 72 घंटे तक प्रचार करने से रोक दिया था। इससे पहले, रायबरेली में सिद्धू ने कहा, 'चौकीदार तो अब चोर बना गया है, जो कहता है कि भागते रहो।' उन्होंने कहा कि मच्छर को कपड़े पहनाना, हाथी को गोदी में उठाना और मोदी से सच उगलवाना संभव नहीं है। इसके बाद, उन्होंने ट्वीट किया, 'बाद में पश्चाताप और समाधान के बारे में सोचने से बेहतर है कि हम आज ही सावधान हो जाएं और आगे की तैयारी कर लें।' 

इससे पहले भी उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया था, 'राजा इतना भी फकीर मत चुनो की कोई भी व्यापारी उसे अपनी जेब में रख ले - आचार्य चाणक्य'

राजा इतना भी फकीर मत चुनो की कोई भी व्यापारी उसे अपनी जेब में रख ले ~ आचार्य चाणक्य (Chanakya) pic.twitter.com/HIFnf03Akb

— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp)

साल 2014 के चुनाव से पहले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की पारिवारिक पृष्ठभूमि का मजाक उड़ाया था। उन्होंने कहा था, मोदी कभी देश के पीएम नहीं बनेंगे। लेकिन अगर वह चाहें तो हम उनके चाय बेचने के लिए कुछ मदद कर सकते हैं। इस बयान के बाद भाजपा ने आक्रामक रुख अपनाया और कांग्रेस की 10 साल से चली आ रही सत्ता को खत्म कर दिया। 
 

click me!