रथयात्रा की इजाजत नहीं मिलने पर पश्चिम बंगाल में पदयात्रा करेगी बीजेपी

By Team MyNationFirst Published Jan 16, 2019, 3:11 PM IST
Highlights

सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी को पश्चिम बंगाल में रथयात्रा की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद अब बीजेपी नेता यहां पदयात्रा करने की तैयारी कर रहे हैं। 

पश्चिम बंगाल में बीजेपी पदयात्रा, रैली और जनसभा करने की तैयारी कर रही है। बीजेपी पश्चिम बंगाल के हर जिले में पदयात्राओं का आयोजन करेगी। बीजेपी ने 29 जनवरी को कोलकाता के ब्रिगेड परेड़ ग्राउंड में होने वाली सभा को भी रद्द कर दिया है। 

मंगलवार (15 जनवरी) को सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी की प्रस्तावित रथयात्रा पर सुनवाई हुई थी। जिसमें सर्वोच्च न्यायालय ने बीजेपी को रथयात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। पश्चिम बंगाल में बीजेपी पदयात्रा, रैली, जनसभा करने की तैयार कर रही है। 

पहले बीजेपी की पश्चिम बंगाल में 39 सभाएं होनी थी लेकिन अब राज्य सरकार ने 20 सभाएं  करने की मंजूरी दी है। 

कोलकाता में प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित रैली को लेकर पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेताओं की बैठक केन्द्रीय नेताओं के साथ होने वाली है। 

19 जनवरी को कोलकाता के परेड़ ग्राउंड में ही टीएमसी सुप्रीमो और राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने विपक्षी एकता दिखाने के लिए रैली आयोजित करने जा रही है। इस रैली में देशभर के विपक्षी नेता उपस्थित रहेंगे। 
 

click me!