रेशमा ने दिया गुजरात भाजपा से इस्तीफा, हो सकती है कांग्रेस में शामिल

By Team MyNation  |  First Published Mar 16, 2019, 11:54 AM IST

कभी गुजरात में पाटीदार आंदोलन की अगुवा रही भाजपा नेता रेशमा पटेल ने पार्टी से अलविदा कह दिया है। राज्य में चर्चा है कि रेशमा कांग्रेस का दामन थाम कर लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं।

कभी गुजरात में पाटीदार आंदोलन की अगुवा रही भाजपा नेता रेशमा पटेल ने पार्टी से अलविदा कह दिया है। राज्य में चर्चा है कि रेशमा कांग्रेस का दामन थाम कर लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि रेशमा का दावा है कि वह किसी भी पार्टी में नहीं जा रही हैं लेकिन निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात को उन्होंने खारिज नहीं किया है।

रेशमा को गुजरात में पाटीदार आंदोलन का चेहरा माना जाता है। कभी वह राज्य में इस आंदोलन को आगे तक ले जाने वाली महिला चेहरा हुआ करती थी। लेकिन बाद में हार्दिक पटेल के साथ विरोध के चलते उन्होंने राज्य में भाजपा का दामन थाम लिया था। फिलहाल रेशमा ने आरोप लगाया है कि भाजपा की स्थिति एक मार्केटिंग कंपनी की तरह हो गयी है। हार्दिक पटेल की अगुवाई में पाटीदार आंदोलन में आगे की कतार में खड़ी रहीं पटेल ने अपना इस्तीफा गुजरात भाजपा अध्यक्ष जीतू वघानी को सौंपा।

रेशमा पटेल ने बताया कि वो पोरबंदर से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। हार्दिक पटेल भले कांग्रेस में शामिल हो चुके हों लेकिन उनके कांग्रेस में जाने की चर्चा पर उन्होंने कुछ नहीं कहा। उन्होंने साफ कहा कि अगर कोई दल उन्हें टिकट नहीं देता है तो वह निर्दलीय पोरबंदर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेगी। हाल में कई विधायक और नेताओं ने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली है। लेकिन रेशमा के भाजपा छोड़ने से पार्टी को बड़ा नुकसान पहुंचा है। क्योंकि राज्य में पारीटार काफी मजबूत वोट बैंक माना जाता है।

हालांकि भाजपा में आने वाले ज्यादातर नेता पाटीदार समाज के ही हैं। गौरतलब है कि दिसंबर 2017 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव से कुछ वक्त पहले पटेल, भाजपा में शामिल हुई थीं। हालांकि उस वक्त उन्होंने हार्दिक पटेल को 'कांग्रेस एजेंट' बताकर भाजपा की सदस्यता ली थी। लेकिन अब उन्होंने भाजपा को मार्केटिंग कंपनी बताया है। भाजपा में शामिल होने के साथ ही रेशमा को प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई थी। 
 

click me!