भाजपा की विधायक और मंत्री में खुलेआम झड़प

By dhananjay RaiFirst Published Sep 12, 2018, 3:58 PM IST
Highlights

उत्तर प्रदेश की मुगलसराय विधानसभा से भाजपा विधायक साधना सिंह और प्रदेश सरकार में मंत्री जयप्रकाश निषाद में तीखी झड़प हो गई। यह झड़प उस समय हुई जब कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में प्रभारी मंत्री जय प्रकाश निषाद, सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए समीक्षा बैठक कर रहे थे।
 

उत्तर प्रदेश की मुगलसराय विधानसभा से भाजपा विधायक साधना सिंह और प्रदेश सरकार में मंत्री जयप्रकाश निषाद में तीखी झड़प हो गई। यह झड़प उस समय हुई जब कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में प्रभारी मंत्री जय प्रकाश निषाद, सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए समीक्षा बैठक कर रहे थे।

बैठक में मुगलसराय की विधायक सहित जिले के सभी भाजपा विधायक मौजूद थे। इसी बैठक में साधना सिंह आरोप लगाया कि अधिकारी बात नहीं सुनते और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा होती है। अगर इसी तरह उपेक्षा ही करनी है तो समीक्षा बैठक में बुलाया ही क्यों जाता है।

"

विधयिका ने आरोप लगाया कि एक सफाई कर्मी पूरा जिला पंचायत राज विभाग चला रहा है। हमारी बात नहीं सुननी हो तो हमें बैठक में मत बुलाया करिए। बुलाया जाएगा तो जनहित के मामले उठाने से पीछे नहीं रहूंगी, क्योंकि जनता के बीच हमें रहना है। जनता का काम नहीं होगा तो उनके सवालों का क्या जवाब दूंगी?

साधना सिंह ने कहा कि आप से (प्रभारी मंत्री) कुछ नहीं हो पा रहा तो शिकायत करने पर बार-बार चुप मत कराया करिए। आरोप लगाईं कि एक सफाई कर्मी डीपीआरओ कार्यालय चला रहा लेकिन उनकी शिकायत का संज्ञान नहीं लिया जा रहा। 

विधायक साधना सिंह ने माय नेशन को बताया कि उनकी नाराजगी इस बात से है कि जिले के अधिकारी उनकी बात नहीं मानते जब प्रभारी मंत्री से मैने इस बारे में बात कि तो उन्होंने ने भी इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। हालांकि बात में मंत्री जी को मेरी बात समझ में आ गई और उन्होंने इस पर कार्रवाई का निर्देश दिया।  
 

click me!