तेलंगाना के भाजपा विधायक ने 'गोरक्षा' के लिए पार्टी छोड़ी

By Team Mynation  |  First Published Aug 13, 2018, 1:25 PM IST

एक वीडियो संदेश में टी राजा सिंह लोध ने कहा, मेरे लिए हिंदू धर्म और गौरक्षा प्राथमिकता है और राजनीति बाद में आती है। गौरक्षा के लिए मैं पार्टी से इस्‍तीफा दे रहा हूं।

तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह लोध ने 'गोरक्षकों' के समर्थन में पार्टी से इस्‍तीफा दे दिया है। उनका आरोप है कि पार्टी गोरक्षकों को कोई सुरक्षा प्रदान नहीं कर पाए, इसलिए वह इस्‍तीफा दे रहे हैं। टी राजा गोशामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

लोध ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए एक वीडियो संदेश में कहा, ' मैंने अपना इस्तीफा तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष के लक्ष्मण को भेज दिया है। मेरे लिए हिंदू धर्म और गौरक्षा प्राथमिकता है। राजनीति बाद में आती है। गौरक्षा के लिए मैं पार्टी से इस्‍तीफा दे रहा हूं। मैंने गौरक्षा के मुद्दे को विधानसभा में कई बार उठाया, लेकिन पार्टी ने मेरा कोई समर्थन नहीं किया।'

Resignation from party membership. My priority is . I will do anything to save them. I don't want media to blame the party and leadership for my fight against pic.twitter.com/6au0fTj0NX

— Raja Singh BJP MLA (@TigerRajaSingh)

उन्होंने कहा, मैं और गोरक्षकों की मेरी टीम सड़कों पर उतरेंगे और राज्य में गौहत्या पर रोक लगाएंगे। टी राजा इससे पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं। उनका कहना है कि वह भाजपा को किसी मुसीबत में नहीं डालना चाहते, इसलिए पार्टी छोड़ रहे हैं।

click me!