mynation_hindi

तेलंगाना के भाजपा विधायक ने 'गोरक्षा' के लिए पार्टी छोड़ी

Published : Sep 09, 2018, 12:12 AM IST
तेलंगाना के भाजपा विधायक ने 'गोरक्षा' के लिए पार्टी छोड़ी

सार

एक वीडियो संदेश में टी राजा सिंह लोध ने कहा, मेरे लिए हिंदू धर्म और गौरक्षा प्राथमिकता है और राजनीति बाद में आती है। गौरक्षा के लिए मैं पार्टी से इस्‍तीफा दे रहा हूं।

तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह लोध ने 'गोरक्षकों' के समर्थन में पार्टी से इस्‍तीफा दे दिया है। उनका आरोप है कि पार्टी गोरक्षकों को कोई सुरक्षा प्रदान नहीं कर पाए, इसलिए वह इस्‍तीफा दे रहे हैं। टी राजा गोशामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

लोध ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए एक वीडियो संदेश में कहा, ' मैंने अपना इस्तीफा तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष के लक्ष्मण को भेज दिया है। मेरे लिए हिंदू धर्म और गौरक्षा प्राथमिकता है। राजनीति बाद में आती है। गौरक्षा के लिए मैं पार्टी से इस्‍तीफा दे रहा हूं। मैंने गौरक्षा के मुद्दे को विधानसभा में कई बार उठाया, लेकिन पार्टी ने मेरा कोई समर्थन नहीं किया।'

उन्होंने कहा, मैं और गोरक्षकों की मेरी टीम सड़कों पर उतरेंगे और राज्य में गौहत्या पर रोक लगाएंगे। टी राजा इससे पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं। उनका कहना है कि वह भाजपा को किसी मुसीबत में नहीं डालना चाहते, इसलिए पार्टी छोड़ रहे हैं।

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे