प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ के बाद बीजेपी ने लखनऊ में पोस्टर लगवाकर मुलायम को दिया धन्यवाद

By Team MyNationFirst Published Feb 14, 2019, 9:33 AM IST
Highlights

समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को लोकसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि उनके फिर से पीएम बनने की कामना करते है। इस बयान के बाद अब यूपी में भारतीय जनता पार्टी ने मुलायम सिंह को धन्यवाद देने के लिए पोस्टर लगाए हैं।

नई दिल्ली--समाजवादी पार्टी के संस्थापक और वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को लोकसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि उनके फिर से पीएम बनने की कामना करते है। इस बयान के बाद अब यूपी में भारतीय जनता पार्टी ने मुलायम सिंह को धन्यवाद देने के लिए पोस्टर लगाए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ के बाद लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने धन्यवाद देते हुए पोस्टर लगाए। पोस्टर में लिखा है कि मा. मुलायम सिंह यादव जी लोकसभा में 125 देशवासियों के मन की बात कहने के लिए धन्यवाद। पोस्टर को अवध क्षेत्र के उपाध्यक्ष ताहिर हुसैन की तरफ से लगवाए गए है। इन पोस्टरों में मुलायम के साथ पीएम मोदी, सीएम योगी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत कई नेताओं की फोटो लगी है।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह याव ने 16वीं लोकसभा के सत्र के समापन के मौके पर पर लोकसभा में बोलते हुए पीएम मोदी की तारीफ की। मुलायम ने अपना भाषण देते हुए कहा कि ‘प्रधानमंत्री को बधाई देना चाहता हूं कि पीएम ने सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की है। मैं कहना चाहता हूं कि सारे सदस्य फिर से जीतकर आएं और आप दोबारा प्रधानमंत्री बनें।’ 

मुलायम सिंह के इस बयान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। मुलायम सिंह के इतना कहते ही सत्ता पक्ष का गलियारा तालियों और ठहाकों से गूंज गया और जय श्री राम के नारे लगने लगे। 

मुलायम सिंह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास किया और वो इस प्रयास में सफल भी हुए हैं। 

मुलायम का यह बयान विपक्ष को बेचैन और सत्ता पक्ष को खुश करने के लिए काफी है। मुलायम और मोदी के बीच नजदीकियां काफी पुरानी हैं। मुलायम सिंह के पोते के तिलक समारोह में शामिल होने मोदी सैफई गए थे। यही नहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में भी मुलायम को आमंत्रित किया गया था। उस दौरान मुलायम सिंह यादव और नरेंद्र मोदी की कानाफूसी करती ये तस्वीर काफी चर्चित हुई थी।

click me!