mynation_hindi

बड़े नेता ने दिया संकेत, जम्मू-कश्मीर में भाजपा सरकार जल्द

Gursimran Singh |  
Published : Sep 09, 2018, 12:28 AM IST
बड़े नेता ने दिया संकेत, जम्मू-कश्मीर में भाजपा सरकार जल्द

सार

जम्मू-कश्मीर में भाजपा सरकार बनाने की तैयारियों में जुटी है। पार्टी के एक बड़े नेता ने संकेत दिया है कि राज्य में जल्द ही नई सरकार का गठन हो सकता है। 

पीडीपी के साथ गठबंधन सरकार से हटने के बाद भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में नई  सरकार के गठन की कवायद तेज कर दी है। सूत्रों की मानें तो 15 अगस्त के बाद कभी भी राज्य में नई सरकार का गठन हो सकता है। 

पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने 'माय नेशन' को बताया, 'कुछ दिन पहले श्रीनगर के दौरे पर आए पार्टी महासचिव राम माधव ने सज्जाद लोन और पीडीपी तथा दूसरे दलों के बागी विधायकों से मुलाकात की थी। उन्होंने प्रदेश के शीर्ष नेताओं को राज्य में भाजपा की सरकार बनाने के लिए हरी झंडी दे दी है।'

2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पीडीपी से पल्ला झाड़ने के बाद सज्जाद लोन को लेकर राज्य में सरकार का गठन करना भाजपा का मास्टर स्ट्रोक हो सकता है। 

सूत्रों के अनुसार, पीपुल्स कांफ्रेंस के सज्जाद लोन 15 अगस्त के बाद नई दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। इन नेताओं से मुलाकात के बाद सज्जाद लोन भाजपा के साथ सरकार का गठन कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, राज्य में नई सरकार 28 अगस्त तक शपथ ले सकती है। 

उधर, पहली बार राज्य में सरकार के गठन का संकेत देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता ने 'माय नेशन' को बताया कि मुझे भी सरकार के गठन का समाचार मिला है। राज्य में गवर्नर का शासन कोई स्थायी हल नहीं है। सरकार का गठन होना ही चाहिए। राज्य में किसी बड़े डेवलपमेंट के बावजूद पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व ही इस बारे में अंतिम फैसला लेगा। 

"

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे