यूपी में चौथे दौर के मतदान में '13' के तिलिस्म को तोड़ पाएगी बीजेपी?

By Team MyNation  |  First Published Apr 28, 2019, 5:59 PM IST

उत्तर प्रदेश में लोकसभा के चौथे चरण के चुनाव में बीजेपी पर पिछले लोकसभा चुनाव में मिली सफलता को दोहराने की बड़ी चुनौती है। सोमवार को प्रदेश की 13 सीटों पर हो रहे मतदान में सबकी नजर लगी हुई है। इन 13 सीटों में से बीजेपी ने 12 सीटें जीती थी। लेकिन इस बार बीजेपी के लिए राह आसान नहीं है। क्योंकि इस बार मुकाबला एसपी-बीएसपी गठबंधन के साथ है।

लोकसभा चुनाव में सबसे अहम माने जा रहे उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी चौथे चरण के मतदान में 13 के तिलिस्म को तोड़ पाएगी। यह अहम सवाल सबके जेहन में है। जिसका जवाब तो 23 मई को ही मिलेगा। लेकिन बीजेपी ने इस तिलिस्म को तोड़ने की पूरी तैयारी की है। असल में चौथे चरण में प्रदेश की जिन सीटों पर कल मतदान हो रहा है, वहां पर 13 सीटों में 12 सीटें पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी जीत चुकी है। 

उत्तर प्रदेश में लोकसभा के चौथे चरण के चुनाव में बीजेपी पर पिछले लोकसभा चुनाव में मिली सफलता को दोहराने की बड़ी चुनौती है। सोमवार को प्रदेश की 13 सीटों पर हो रहे मतदान में सबकी नजर लगी हुई है। इन 13 सीटों में से बीजेपी ने 12 सीटें जीती थी। लेकिन इस बार बीजेपी के लिए राह आसान नहीं है। क्योंकि इस बार मुकाबला एसपी-बीएसपी गठबंधन के साथ है। अगर चुनाव में एसपी और बीएसपी का वोट ट्रांसफर होता है तो इससे बीजेपी को नुकसान जरूर होगा।

सोमवार को जहां मतदान हो रहा है। उसमें कन्नौज को छोड़कर पिछले लोकसभा चुनाव में सभी लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने फतह हासिल की थी। सोमवार को कन्नौज, जालौन, झांसी, हमीरपुर, अकबरपुर, कानपुर, इटावा, खीरी, फर्रूखाबाद, उन्नाव, मिश्रिख, शाहजहांपुर व हरदोई हैं। इस दौर में डिंपल यादव, सलमान खुर्शीद, साक्षी महराज, अनु टंडन, रामशंकर कठेरिया, सत्यदेव पचौरी, श्रीप्रकाश जायसवाल प्रमुख नेता चुनाव मैदान में हैं। कन्नौज से डिंपल यादव एसपी प्रत्याशी हैं।

जबकि जालौन से बीजेपी के भानुप्रताप वर्मा मैदान में हैं। तो झांसी से बीजेपी के अनुराग शर्मा तथा एसपी से श्यामसुंदर यादव हैं। इस बार कानपुर सीट पर मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है, क्योंकि इस बार यहां पर बीजेपी ने योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी को टिकट दिया है। जबकि पिछली बार मुरली मनोहर जोशी चुनाव जीते थे। कांग्रेस की तरफ से श्रीप्रकाश जायसवाल मैदान में हैं। वहीं मुलायम के गृह जनपद इटावा में भी मुकाबला रोचक हो गया है, यहां से बीजेपी ने आगरा के मौजूदा सांसद रामशंकर कठेरिया को चुनाव मैदान में उतारा है।

वहीं इटावा के मौजूदा सांसद अशोक दोहरे बीजेपी से बगावत कर कांग्रेस से चुनाव मैदान में हैं। फर्रूखाबाद से पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जबकि यहां से बीजेपी ने मुकेश राजपूत पर दांव खेला है। वहीं उन्नाव सीट पर बीजेपी ने साक्षी महाराज टिकट दिया तो कांग्रेस की तरफ से पूर्व सांसद अनु टंडन मैदान में हैं। जबकि एसपी ने लखनऊ निवासी अरुण शंकर शुक्ला को टिकट दिया है।
 

click me!