‘‘कमल कप’ के जरिए युवाओं को जोड़ेगी भाजपा

By Team MyNation  |  First Published Jan 12, 2019, 11:06 AM IST

आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं को जोड़ने और मतदाता जागरूकता अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी की युवा ईकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा आगामी 19 और 20  जनवरी को प्रदेश भर में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करेगा.

आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं को जोड़ने और मतदाता जागरूकता अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी की युवा ईकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा आगामी 19 और 20  जनवरी को प्रदेश भर में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करेगा. इसके लिए हर जिले में आठ टीमों का गठन किया जाएगा और जो देश जिन्हें अटल, पं. दीनदयालय उपाध्याय,  सरदार पटेल, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, शहीद भगत सिंह के नामों पर होंगी.

भाजयुमो मण्डल स्तर पर पूरे प्रदेश में कमल कप खेल प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही है. इन खेल प्रतियोगिताओं को आयोजित करने का मकसद युवाओं को भाजपा की तरफ जोड़ना है. क्योंकि जो भी खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा वह नया वोटर होगा या फिर उसके घर का कोई सदस्य नया वोटर होगा. राज्य के सभी मण्डलों में 19 व 20 जनवरी को क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा.

जिसमें युवा मोर्चा पदाधिकारी समेत विधायक/सांसद की इस प्रतियोगिता में भागीदारी करेंगे. खेल आयोजनों से युवाओं में सामाजिक समरसता के साथ ही ऊर्जा व शारीरिक स्वस्थता बनाए रखना है. भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश का कहना है कि युवा न केवल राजनीतिक में भागीदारी करता है बल्कि समाज के उन युवाओं से भी जोड़ने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवा मोर्चा मण्डल स्तर तक पहुंचकर युवाओं के खेल की प्रतिभा को हौसला देने का काम करेगा.

मण्डल स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के साथ-साथ 20  जनवरी को लखनऊ में प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर युवा मोर्चा अध्यक्ष व युवा मोर्चा की टीम के साथ सांसद व विधायक की टीम खेलेगी जिसमें युवाओं के साथ साथ प्रदेश में एक अलग तरह पर रोमांच होगा. इस खेल प्रतियोगिता में प्रत्येक जिले में 8टीम भाग लेंगी. जिनके नाम महापुरुषों के नामों पर रखा गया है. जिनमें अटल 11, नमो 11, पं. दीनदयालय उपाध्याय 11, सरदार पटेल 11, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी 11, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम 11 व शहीद भगत सिंह 11 नाम रखे गये हैं.

click me!