राजस्थान में कब जारी होगी बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट? पहले किन सीटों पर टिकट  

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Oct 2, 2023, 11:18 AM IST
Highlights

राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जल्द जारी कर सकती है। इस सिलसिले में देर रात तक बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। बैठक में शामिल होने राजेंद्र राठौड़, गजेंद्र सिंह शेखावत, सतीश पूनिया और वसुंधरा राजे सहित कई दिग्गज नेता पहुंचे।

जयपुर। राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जल्द जारी कर सकती है। इस सिलसिले में देर रात तक बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। बैठक में शामिल होने राजेंद्र राठौड़, गजेंद्र सिंह शेखावत, सतीश पूनिया और वसुंधरा राजे सहित कई दिग्गज नेता पहुंचे।

40 से 50 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद माना जा रहा है कि बीजेपी राज्य में 40 से 50 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं। अब कभी भी उन सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हो सकता है। बताया जा रहा है कि बीजेपी सबसे पहले ए और डी कैटेगरी की विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेगी।

राजस्थान में कौन सी हैं 'ए' कैटेगरी की सीटें?

राजस्थान में पिछले चुनावों में बीजेपी जिन सीटों पर जीतती आई है, वह सीटें 'ए' कैटेगरी की सीटें हैं और जिन विधानसभा सीटों पर पार्टी की स्थिति बहुत ज्यादा वीक है, उन्हें 'डी' कैटेगरी की सीटों में शामिल किया गया है। उनमें पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का गृहक्षेत्र लक्ष्मणगढ़ जैसी विधानसभा सीटें आती हैं।

एमपी की तर्ज पर राजस्थान में हो सकता है टिकट वितरण

पार्टी के अंदरखाने चर्चा है कि राजस्थान में टिकट वितरण मध्य प्रदेश की तर्ज पर किया जा सकता है। एमपी में मौजूदा सांसदों को भी चुनाव लड़ाए जाने की चर्चा है। इससे सांसदों के सामने मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। यह मौजूदा सांसदों के लिए चुनौती की तरह है, क्योंकि लोकसभा चुनाव में सांसदों को कई बार मोदी लहर का फायदा मिलता है। पर विधानसभा चुनाव में भी मोदी लहर के भरोसे नैया पार हो जाए। यह आसान नहीं है। ऐसे में यदि कोई सांसद अपने ही क्षेत्र से विधायक का चुनाव हार जाता तो हो उसे लोकसभा का टिकट मिलेगा, उसमें भी संशय है।

ये भी पढें-Rajasthan News: राजस्थान में एक परिवार का सामूहिक सुसाइड, आखिर क्यों चुनी मौत? वजह सुनकर कांप जाएगा ...

click me!