जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक ही परिवार के 3 लोगों ने घर के पास बने टांके में कूदकर सुसाइड कर लिया। मृतकों में महिला और उसके बेटे-बहू शामिल हैं। घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है। शवों का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा, हालांकि मौत की वजहों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस के मुताबिक पारिवारिक कलह के चलते पूरे परिवार ने एक साथ यह खौफनाक कदम उठाया। 

बाड़मेर के चौहटन इलाके की घटना

दरअसल, बाड़मेर के चौहटन इलाके की एक बस्ती में रहने वाले परिवार के तीन लोग लंबे समय से घर पर नहीं पाए गए। उनकी आसपास तलाश शुरु हुई तो पास ही बने टांके से तीनों के शव बरामद हुए। मृतकों की पहचान 50 साल की अन्छी देवी, उनका बेटा हितेश और बहू लहरी के रूप में हुई है। तीनों शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। 

मजदूरी जैसे काम करके जीवन यापन कर रहा था परिवार

मृतकों में मां और बेटे-बहु एक ही परिवार के हैं। बताया जा रहा है कि परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा ठीक नहीं थी। पूरा परिवार मजदूरी जैसे काम करके अपना जीवन यापन कर रहा था। हालांकि परिवार में अन्य सदस्य भी हैं, जो घटना के वक्त घर पर नहीं थे।  

सुसाइड का यह पहला केस नहीं

राजस्थान में आत्महत्या का यह पहला केस नहीं है। पूर्व में भी बाड़मेर जिले में सामूहिक सुसाइड के कई केस हो चुके हैं। किसी केस में मां ने अपने बच्चों के साथ सुसाइड किया है तो किसी केस में प्रेम प्रसंग के चलते नवयुवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि ज्यादातर केसेज में सुसाइड की वजह पारिवारिक कलह ही होती है।

ये भी पढें-Rajasthan News: चुनाव से पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री की राजस्‍थान मे एंट्री, जानिए कहां लग रहा ​दिव्‍य दरबार