बीजेपी का बंगाल में ममता सरकार के खिलाफ ‘काला दिन’ आज, 12 घंटे राज्यव्यापी बंद का ऐलान

By Team MyNation  |  First Published Jun 10, 2019, 10:37 AM IST

रविवार को बीजेपी ने बशीरहाट में राजनैतिक हिंसा में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के शवों को अंतिम दर्शन के लिए पार्टी कार्यालय में रखने का फैसला किया था। लेकिन स्थानीय प्रसाशन ने इसकी इजाजत नहीं दी और इस अंतिम दर्शन कार्यक्रम को रोक दिया। जिसके बाद बीजेपी और पुलिस प्रशासन के बीच बहस हुई। लिहाजा इसी के विरोध के लिए बीजेपी ने आज बंगाल में 12 घंटे का बंद बुलाया है। 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हत्या के बाद बवाल बढ़ गया है। बीजेपी ने इसके विरोध में आज बंगाल में काला दिन मनाने का फैसला किया है। बीजेपी ने आज बशीरहाट समेत राज्य में 12 घंटे बंद का ऐलान किया है। बीजेपी के इस बंद से राज्य की राजनीति गर्मा गयी है।

लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद पश्चिम बंगाल में बीजेपी और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीज टकराव तेजी से बढ़ रहा है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राज्य में टीएमसी कार्यकर्ता प्रशासन की मदद से उसके कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे हैं। लिहाजा अब जेपी ने राज्य सरकार और स्थायीय प्रशासन और पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

बीजेपी ने आज 12 घंटे का राज्यव्यापी बंद का ऐलान किया है। बीजेपी ने इसे काला दिन बताया है। असल में रविवार को बीजेपी ने बशीरहाट में इस राजनैतिक हिंसा में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के शवों को अंतिम दर्शन के लिए पार्टी कार्यालय में रखने का फैसला किया था। लेकिन स्थानीय प्रसाशन ने इसकी इजाजत नहीं दी और इस अंतिम दर्शन कार्यक्रम को रोक दिया।

जिसके बाद बीजेपी और पुलिस प्रशासन के बीच बहस हुई। लिहाजा इसी के विरोध के लिए बीजेपी ने आज बंगाल में 12 घंटे का बंद बुलाया है। उधर बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने मीडिया से कहा कि पार्टी ने बशीरहाट और पूरे पश्चिम बंगाल में आज 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है और उन्होंने इसे काला दिन दिवस बताया।

फिलहाल हिंसा में मारे गए कार्यकर्ताओं के शवों को उनके घर ले जाया जा रहा है। उसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। फिलहाल बीजेपी ने इस सिलसिले में राज्य के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से भी बातचीत की और राज्य की स्थिति से अवगत कराया है।

उधर राज्य के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली इलाके बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में झंडे उतारकर फेंकने को लेकर झड़प हो गयी। जिसमें बीजेपी का दावा है कि उसके पांच समर्थकों को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मार डाला जबकि छह कार्यकर्ता अभी भी लापता हैं।

click me!