अब इस राज्य में है कांग्रेस को टूट का खतरा, जानें कहां पाला बदल सकते हैं विधायक

By Team MyNationFirst Published Jun 10, 2019, 9:52 AM IST
Highlights

 कुछ दिन पहल ही तेलंगाना में पार्टी के 12 विधायकों टूट कर टीआरएस में शामिल हो गए थे। लेकिन अब पार्टी को गोवा में टूट का खतरा महसूस हो रहा है। लिहाजा कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं।

पणजी। कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। कई राज्यों में स्थानीय स्तर पर प्रदेश के नेताओं का विरोध हो रहा है। कुछ दिन पहल ही तेलंगाना में पार्टी के 12 विधायकों टूट कर टीआरएस में शामिल हो गए थे। लेकिन अब पार्टी को गोवा में टूट का खतरा महसूस हो रहा है। लिहाजा कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं।

गोवा में वर्तमान में बीजेपी की सरकार है। जबकि कांग्रेस वहां पर मुख्य विपक्षी दल है। तेलंगाना में कांग्रेस के 12 विधायकों के एक साथ पार्टी से नाता तोड़कर टीआएएस में जाने के बाद पार्टी को लगता है कि राज्य में उसके विधायक टूट कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

लिहाजा अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख गिरीश चोडणकर ने आरोप लगाया है कि बीजेपी धनबल से उसके विधायकों को खरीद रही है। उन्होंने दावा किया है कि पार्टी के विधायकों को पाला बदलने के लिए पैसों और पद का लालच दिया जा रहा है। हालांकि बीजेपी ने इस आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया है।

उसका कहना है कि कांग्रेस अपने विधायकों को संभाल नहीं पा रही है और विधायक पार्टी के भीतर घुटन महसूस कर रहे हैं। लिहाजा कांग्रेस पहले से ही आरोप लगाकर विधायकों पर दबाव बनाना चाहती है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि विधायकों को पाला बदलने के लिए 40 करोड़ रूपये और राज्य संचालित निगम की अध्यक्षता सहित विभिन्न पैकेज की पेशकश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी कसीनो और राज्य संचालित गोवा राज्य बुनियादी ढांचा विकास निगम में भ्रष्टाचार कर पैसे हासिल कर रही है। कुछ दिन पहले ही बीजेपी के राज्य प्रमुख विनय तेंदुलकर ने कहा था कि कांग्रेस के चार विधायक पाला बदलने को तैयार हैं। लिहाजा कांग्रेस उनके बयान से डरी हुई है और उसे लगता है कि विधायक कभी भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

click me!