दिल्ली की फैक्ट्री में विस्फोट से सात की मौत, आठ घायल, चार की हालत नाजुक

By Team MyNationFirst Published Jan 4, 2019, 3:06 PM IST
Highlights

पश्चिमी दिल्ली में मोतीनगर के सुदर्शन पार्क इलाके में हुए बड़े विस्फोट से एक फैक्ट्री की छत गिर गई। यहां पूरी रात राहत और बचाव कार्य चलता रहा। बताया जा रहा है कि यहां गैस सिलेंडर में विस्फोट से फैक्ट्री ध्वस्त हो गई।  
 

गुरुवार की रात नौ बजने से लगभग 15 मिनट पहले दिल्ली में मोतीनगर के सुदर्शन पार्क इलाके में जबरदस्त विस्फोट की आवाज आई। इस हादसे में पांच साल के एक बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई। फैक्ट्री मालिक समेत आठ लोग जख्मी हुए हैं जिसमें से चार की हालत बेहद नाजुक है। 

Delhi: Latest visuals from Sudarshan Park in Moti Nagar, where part of a factory collapsed claiming lives of 7 people y'day. 8 persons are admitted to hospital. Rescue operation was closed till morning; NDRF said "there is no possibility of anyone being repressed in the building" pic.twitter.com/FyRiGb5U1e

— ANI (@ANI)

बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में न तो इमरजेंसी गेट था और न ही आग बुझाने के इंतजाम था। जिसकी वजह से ज्यादा नुकसान हुआ। 

धमाका इतना तेज था कि आस पास के मकानों की खिड़कियां टूट गईं। 

गिरी हुई इमारत के मलबे से 15 लोगों को निकाला गया था। जिनको आचार्य भिक्षु अस्पताल में भर्ती किया गया था। इनमें से सात को मृत घोषित कर दिया गया। ज्यादातर लोगों की मौत आग में झुलसने से हुई। 

घायलों में चार की हालत नाजुक है। इन्हें सफदरजंग के अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में सीलिंग फैन पर पेंट करने का काम होता था। 
 

click me!